पिछले24 घण्टों में यूपी के 32 जिलों में कोई कोरोना मरीज नहीं मिला-जय प्रताप सिंह

0
394
मंत्री चिकित्सा एवं स्वास्थ्य उत्तर प्रदेश

मनोज श्रीवास्तव/लखनऊ। प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 32 जिलो में कोविड संक्रमण के कोई केस प्राप्त नहीं हुआ हैं और मात्र 166 नए मामले ही आए हैं। प्रदेश के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने बताया कि प्रदेश में कल एक दिन में 1 लाख 27 हजार 920 सैम्पल की जांच की गई। प्रदेश में अब तक  2 करोड़ 90 लाख 40 हजार 824 सैम्पल की जांच की गई है।

manoj shrivastav

उन्होंने बताया कि प्रदेश में 3256 कोरोना के एक्टिव मामलों में से 837 लोग होम आइसोलेशन में हैं। प्रदेश में कोविड-19 से ठीक होने का प्रतिशत अब  98.01 हो गया है। पिछले 24 घंटे में 32 जिलों में कोविड संक्रमण के कोई केस प्राप्त नहीं हुआ हैं और अभी  केवल 42 जिलों से ही 166 नए मामले आए हैं।

Advertisment

सिंंह ने बताया कि निजी चिकित्सालयों में 322 लोग इलाज करा रहे हैं, इसके अतिरिक्त हर जिले में एल-2 एवं एल-3 स्तर के अस्पतालों में मरीज अपना इलाज करा रहे हैं। उन्होंने बताया कि प्रदेश में अब तक 5 लाख 89 हजार 771 लोग कोविड-19 से ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं।

 

स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि प्रदेश में सर्विलांस टीम के माध्यम से 1,85,007 क्षेत्रों में 5,10,999 टीम दिवस के माध्यम से 3,14,45,504 घरों के 15,27,14,987 जनसंख्या का सवेर्क्षण किया गया है। प्रदेश में ई-संजीवनी के माध्यम से 24 घंटे में 3,284 लोगों ने चिकित्सीय परामर्श लिया।

उन्होंने बताया कि फ्रंट लाइन कर्मियों के कोविड वैक्सीनेशन का कार्य 11, 12 व 18 फरवरी को किया जाएगा। प्रदेश में फोकस सैम्पलिंग का अभियान फिर से चलाया जा रहा है। यह अभियान 10 से 24 फरवरी तक चलाया जायेगा। इस अभियान के तहत आज 10 फरवरी को रेस्टोरेंट में काम करने वाले लोगों की फोकस टेस्टिंग की जा रही है।

जय प्रताप सिंह ने बताया कि 11सिंह फरवरी को फल सब्जी विक्रेता, 12 फरवरी को टैम्पों थ्री व्हीलर/रिक्शा, 13 फरवरी को सरकारी एवं निजी बस चालकों का, 14 फरवरी को स्वीट शॉप और 15 फरवरी को नारी निकेतन, वृद्धाश्रम आदि, 16 फरवरी को जेलों में, 17 फरवरी को सरकारी व निजी कायार्लया में 18, 19 व 20 फरवरी को मलिन बस्तियों में फोकस सैम्पलिंग के माध्यम से कोविड संक्रमित लोगों की पहचान की जायेगी। इसके अतिरिक्त अगले चार दिनों के लिए अलग से स्थान चिन्हित किये जाएंगे। उन्होंने सभी नागरिकों से अपील की है कि कोविड-19 के प्रोटोकाल का पालन अवश्य करें।

सनातन धर्म, जिसका न कोई आदि है और न ही अंत है, ऐसे मे वैदिक ज्ञान के अतुल्य भंडार को जन-जन पहुंचाने के लिए धन बल व जन बल की आवश्यकता होती है, चूंकि हम किसी प्रकार के कॉरपोरेट व सरकार के दबाव या सहयोग से मुक्त हैं, ऐसे में आवश्यक है कि आप सब के छोटे-छोटे सहयोग के जरिये हम इस साहसी व पुनीत कार्य को मूर्त रूप दे सकें। सनातन जन डॉट कॉम में आर्थिक सहयोग करके सनातन धर्म के प्रसार में सहयोग करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here