एक ही दिन यूपी के दो विधायकों के सुरक्षाकर्मी मरे!

0
210
accident

मनोज श्रीवास्तव/लखनऊ। उत्तर प्रदेश में माननीयों की सुरक्षा में तैनात सुरक्षा कर्मियों के लिये शनिवार ठीक नहीं रहा। भाजपा फायरब्रांड विधायक संगीत सोम और समाजवादी पार्टी के एमएलसी अरविंद यादव के गनरों की दो अगल-अलग तरह मौत हो गयी। मेरठ जनपद के सरधना क्षेत्र से विधायक संगीत सोम के गनर की हार्ट अटैक पड़ने से मौत हो गई।पुलिस के अनुसार सिपाही रवि तोमर भाजपा विधायक संगीत सोम के आवास पर गार्ड की ड्यूटी कर रहा था। शनिवार सुबह वह मॉर्निंग वॉक के लिए घर से निकले थे, तभी उन्हें हार्ट अटैक पड़ गया। इसके बाद परिवार वाले उनको मेट्रो अस्पताल में लेकर गए, जहां से उनको मेडिकल कॉलेज में रेफर कर दिया गया।

विधायक संगीत सोम

वहीं मेडिकल कॉलेज में पहुंचने पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। रवि तोमर 2011 में यूपी पुलिस में भर्ती हुए थे। बताया गया कि रवि विधायक के कैंट वाले आवास के पास लालकुर्ती थाने के क्वार्टर में परिवार के साथ रहते थे। पुलिस लाइन प्रभारी फोरी लाल ने बताया कि सिपाही पुलिस लाइन में तैनाय था, जहां से उसकी ड्यूटी भाजपा विधायक संगीत सोम के आवास पर गारद में लगाई हुई थी। उन्होंने कहा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगा कि सिपाही की मौत कैसे हुई है।

Advertisment
एमएलसी अरविंद यादव

दूसरी घटना मैनपुरी की है। जहां समाजवादी पार्टी के एमएलसी अरविंद प्रताप सिंह यादव के सुरक्षा में तैनात सुरक्षाकर्मी ने गोली मारकर आत्महत्या कर लिया। शनिवार की सुबह सुरक्षाकर्मी का शव एमएलसी के आवास पर स्थित गार्ड रूम में पड़ा मिला।

मृत सुरक्षाकर्मी नीरेश यादव

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए। मृतक सिपाही अलीगढ़ के दादो थाना क्षेत्र का निवासी था। शनिवार को कस्बा करहल निवासी एमएलसी अरविंद प्रताप सिंह यादव के सुरक्षाकर्मी नीरेश यादव पुत्र रूप सिंह निवासी ग्राम नगला नागर थाना दादों जनपद अलीगढ़ का शव उसके कमरे में मिला। उसके सिर में पिस्टल से गोली लगी थी। सिपाही का शव उसके बिस्तर पर पड़ा मिला।

कमरा अंदर से बंद था। तोड़कर शव देखा गया। प्रथमदृष्टया सिपाही द्वारा आत्महत्या किए जाने की बात सामने आ रही है। परिजनों को सूचित कर दिया गया है। पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। पोस्टमार्टम की रिपोर्ट में मौत के कारणों का खुलासा होगा।
अविनाश पांडेय, एसपी मैनपुरी

 

सनातन धर्म, जिसका न कोई आदि है और न ही अंत है, ऐसे मे वैदिक ज्ञान के अतुल्य भंडार को जन-जन पहुंचाने के लिए धन बल व जन बल की आवश्यकता होती है, चूंकि हम किसी प्रकार के कॉरपोरेट व सरकार के दबाव या सहयोग से मुक्त हैं, ऐसे में आवश्यक है कि आप सब के छोटे-छोटे सहयोग के जरिये हम इस साहसी व पुनीत कार्य को मूर्त रूप दे सकें। सनातन जन डॉट कॉम में आर्थिक सहयोग करके सनातन धर्म के प्रसार में सहयोग करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here