श्याम दरबार में आयो फागुन मेलो झूम के

0
1034

श्री श्याम ज्योत मंडल का 38वां श्याम निशानोत्सव
कोलकाता के सौरभ-मधुकर, संजय शर्मा एवं जयपुर के संजय पारीक लाए फागुन की मस्ती लखनऊ में
लखनऊ। बाबा श्याम का बाघा रत्नजड़ित रंग बिरंगी मोतियों से अंलकृत एवं सिंहासन पर विराजे बाबा श्याम का अलौकिक श्रृंगार, मनमोहिनी रूप भक्तों को अपनी ओर आकर्षित कर रहा था यह नजारा ऐशबाग के तिलकनगर स्थित महाराजा अग्रसेन पार्क में श्री श्याम ज्योत मंडल के 38वें श्री श्याम निशानोत्सव का रहा। बुधवार शाम को खाटू नरेश के अखंड ज्योत प्रज्जवलन के संग ही आयो फागुन मेलो झूम के सांस्कृतिक भजन संध्या की शुरूआत हुई। राजश्री म्युजिकल ग्रुप के निर्देशन में मंडल सदस्यों ने विघ्नहर्ता भगवान गणेश की वंदना कर अपनी अगाध श्रद्धा अर्पित की। बाबा श्याम लाडले योगेन्द्र अग्रवाल ने फागण की है रात, बाबा आज थाने आणो है… एवं खाटू नरेश का गुणगान कर बाबा के चरणों में हाजिरी लगाई।
मंडल के मीडिया प्रभारी अनुपम मित्तल ने बताया कि डिजिटल एलईडी पैनलों से बाबा श्याम का भव्य दरबार उत्तर प्रदेश में पहली बार बनाया गया है। इस बार एलईडी स्क्रीन आधारित मंच भी खास है। भजनों में जिस बात का वर्णन किया जा रहा होगा उसी समय एलईडी स्क्रीन पर वैसा ही दृश्य दिखाई देगा। हालांकि पूर्व के वर्षों में इसे जीवंत करने के लिए मंच पर कलाकार मौजूद रहते थे। कोरोना के चलते सोशल डिस्टेंसिंग के कारण इस बार तकनीकी आधार पर भक्तों को श्याम प्रभु की जीवंत झांकियां दिखाई जाएगी।

भजन सम्राट कोलकाता के सौरभ-मधुकर ने अपनी खनकती हुई आवाज में खाटू वाले मैं तेरा दीवाना तेरे काबिल नहीं पर जैसा भी हूं तू साथ निभाना…, यूं तो दूर से दिखे रे खाटू वाले को निशान, खाटू वाले सांवरा की याही है पहचान…, ये राज दिलो पर करता है खाटू वाला श्याम मेरा, भक्तों की झोली भरता है श्याम मेरा…, जबसे थारो हुई मुलाकात मावड़ी, धारी जोगन बनके डोलू दिन रात मावड़ी तथा खाटू नरेश के भजनों की अमृत वर्षा कर श्रोता भक्तों को भक्ति सागर के आकण्ठ डुबोया। श्याम प्रेमियों ने बाबा के भजनांे पर झूमकर थिरके।
हृदय को हर्षातिरेक से भर देने वाली इस प्रस्तुति के उपरान्त जयपुर के संजय पारीक ने अपनी पुरकशिश आवाज में इतना कृपा सांवरे बनाये रखना, मरते दम तक सेवा में लगाये रखना…, हारे का साथ निभाये, प्रेमी को गले लगाये, ऐसा तो हमारा बाबा है तथा भक्ति गीतों की श्रृंखला प्रस्तुत कर भक्तों को मंत्र मुग्ध किया।

Advertisment


मंडल के अध्यक्ष श्रवण कुमार अग्रवाल ने बताया कि फागुन का रंग श्याम बाबा के संग सेल्फी प्वाइंट बनाया गया है जहां बाबा के दरबार में दर्शन करते हुए फोटो खिंचवा सकते हैं। सबसे खास बात यह कि ये फोटो तुरंत ही व्हाट्सएप और फेसबुक पर भेजने की सुविधा भी उपलब्ध रहेगी। मंडल के मंत्री ने अनिल ने बताया कि भजनों के अतिरिक्त पूजन-दर्शन के लिए भी विशेष इंतजाम किए गए है। लोगों को कारोना के खतरे से बचाने के लिए लाइन में दूर-दूर खड़े रहने की व्यवस्था होगी। एक तरफ से लोग बाबा के दर्शन करेंगे वहीं दूसरी ओर से बाहर निकल जाएंगे।
भजन संध्या के अगले क्रम में कोलकाता के संजय शर्मा कर्णप्रिय आवाज में चूरमे का लाडू मेरो श्याम, खिलांऊ तुम्हें पेट भर… मन को मोह लेने वाली इस प्रस्तुति के पश्चात बाबा खाटू श्याम की महिमा का गुणगान कर श्रोता भक्तों की असंख्य तालियां बटोरी।

भजन संध्या के अंतिम सोपान में मंडल सदस्यों एवं भक्तगणों ने बाबा श्याम के भजनांे पर झूमकर नाचकर रंगबिरंगे गुलाल एवं फूलों की होली खेली। तत्पश्चात बाबा श्याम दरबार में हमसब मिलकर करेंगे अरदास, जिससे हो कोरोनासुर का सर्वनाश। कार्यक्रम समाप्ति पर बाबा श्याम की आरती के बाद सभी भक्तगणों को प्रसाद वितरित किया गया।
मंडल के मंत्री ने अनिल ने बताया कि पंडाल का निर्माण कार्य- कपूर मित्तल, श्याम दरबार की सजावट- कोलकाता के असीम एवं अवस्थी लाइट एंड सांउड बाबा के चरणों अपनी सेवा अर्पित की। मंडल के विवेक गोयल एवं मुकेश ने बताया दूसरे दिन गुरूवार को प्रातः 7 बजे श्री श्याम निशान यात्रा निकाली जाएगी। जो कार्यक्रम स्थल से शुरू होकर कुंडरी रकाबगंज, रानीगंज, सरांय फाटक, गणेशगंज, अमीनाबाद, कैसरबाग, परिवर्तन चौक, हनुमान सेतु होते हुए बीरबल साहनी मार्ग स्थित खाटू श्याम मंदिर तक जाएगी। यहां भक्तजन बाबा श्याम को निशान अर्पित करेंगे।

सनातन धर्म, जिसका न कोई आदि है और न ही अंत है, ऐसे मे वैदिक ज्ञान के अतुल्य भंडार को जन-जन पहुंचाने के लिए धन बल व जन बल की आवश्यकता होती है, चूंकि हम किसी प्रकार के कॉरपोरेट व सरकार के दबाव या सहयोग से मुक्त हैं, ऐसे में आवश्यक है कि आप सब के छोटे-छोटे सहयोग के जरिये हम इस साहसी व पुनीत कार्य को मूर्त रूप दे सकें। सनातन जन डॉट कॉम में आर्थिक सहयोग करके सनातन धर्म के प्रसार में सहयोग करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here