लखनऊ: अनन्तशील वेल्फेयर फाउन्डेशन की ओर से आज यानि 3 अप्रैल को श्री गुरु सिंह सभा गुरुद्वारा, नाका हिन्डोला में हरियावल दिवस ( हरियाली दिवस) मनाया गया. इस मौके पर गुरुद्वारा में फ्री मेडिकल कैम्प लगाया गया, मास्क बांटे गये और अमरूद के पौधे भी बाटे गये. कार्यक्रम की मुख्य अतिथि महापौर संयुक्ताक्षर भाटिया थीं
फ्री मेडिकल कैम्प लगा
फाउंडेशन की अध्यक्ष डाॅ. नरिन्दर कौर ने इस अवसर पर अपने पिता स्व.स. गुरबख्श सिंह बख्शी की याद में फ्री मेडिकल हैल्थ कैम्प, फेस मास्क एवं अमरूद के पौधों को प्रसाद के रूप में वितरित कर हरियावल समागम (हरियाली दिवस) मनाया.
बच्चों ने किये शबद्- कीर्तन
शाम के दीवान में रहिरास साहिब के पाठ के उपरान्त रागी जत्था भाई राजिन्दर सिंह जी ने अपनी मधुरवाणी में शबद कीर्तन कर आई साध संगत को निहाल किया.सिमरन साधना परिवार के बच्चे हरमिन्दर सिंह यश, जसमीत कौर, दिवानशी दुआ, गुरकीरत कौर, आदिति महरोत्रा, जसरीत कौर, लवप्रीत कौर, सिमरन कौर ने भी शबद कीर्तन एवं नाम सिमरन द्वारा समूह संगत को निहाल किया.
पर्यावरण की महत्ता बताई
गुरुद्वारा साहिब के मुख्य ग्रन्थी ज्ञानी सुखदेव सिंह जी ने अपने सम्बोधन में कहा कि गुरु महराज ने भी गुरुबाणी में पर्यावरण के संरक्षण पर जोर दिया है गुरु नानक देव जी फरमान करते हैं कि धरती हमारी माता है, प्राण देने वाली वायु गुरु समान है तथा जल हमारा जीवन है हमें अपनी धरती, जल और पर्यावरण की रक्षा करनी है.कार्यक्रम का संचालन सतपाल सिह मीत ने किया.
महापौर ने कहा
इस अवसर पर मुख्य अतिथि महापौर संयुक्ता भाटिया ने संगत को सम्बोधन करते हुए कहा कि पर्यावरण से प्रेरित होकर अपने घरों में पौधे लगाए, जब हमारे नगर में हमारे आस पास हरियाली होगी तभी हम स्वच्छ हवा में सांस ले पाएंगे और स्वस्थ रहेंगें, हमारे जीवन का आधार ही हरा भरा वातावरण और स्वच्छ जलवायु है.