मनोज श्रीवास्तव/लखनऊ। उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार कोविड नियंत्रण पर अपनी विफलताओं लगातार विपक्ष से पहले भाजपाइयों द्वारा घेरी जा रही है।

लखनऊ में बेतहाशा बढ़ रहे कोरोना संक्रमण और प्रशासनिक कुप्रबंधन से लोगों की जाती जान को लेकर भयावह स्थिति पैदा हो गयी है। ताजा मामला प्रदेश में हो रहे त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को आगे बढ़ाए जाने को लेकर है। बांदा सदर से बीजेपी विधायक प्रकाश द्विवेदी ने सीएम को पत्र भी भेजा है। जिसमें उन्होंने लिखा है कि पंचायत चुनाव की वजह से गांव देहात में कोरोना को अपना संक्रमण फैलाने का मौका मिल रहा है। इस लिए त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को स्थगित करने की मांग की है।
इस समय राज्य में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव हो रहे हैं। चुनाव के दो चरण अभी बकाया है। चुनाव लड रहे प्रत्याशी दिन-रात चुनाव प्रचार में मदमस्त होकर समर्थकों समेत गांव के अंदर और बाहर लगातार आवाजाही जारी रखते हुए भ्रमण कर रहे हैं। इससे सामाजिक दूरी की बाध्यता पूरी तरह से समाप्त हो चुकी है। ग्रामीण क्षेत्रों में भी कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार लोगों को अपनी चपेट में ले रहा है। वर्तमान समय में जनपद की स्थिति कोरोना के संक्रमण से भयावह हो चुकी है। जनहित में कोरोना के इस विकराल रूप को देखते हुए पंचायत चुनाव तत्काल आगे बढ़ाए जाने की आवश्यकता है। विधायक ने तर्क दिया है कि पंचायत चुनाव के कारण संक्रमण तेजी के साथ पैर पसार रहा है। ऐसा पहली बार हो रहा है कि जब कोरोना के संक्रमण का ग्राफ गांव देहात के क्षेत्रों को भी तेजी के साथ अपने लपेटे में ले रहा है।
उन्होंने इसकी वजह सिर्फ चुनाव बताया है। उन्होंने कहा कि चुनाव में प्रत्याशी मतदाताओं को अपने पक्ष में करने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान बिल्कुल भी नहीं रख रहे हैं और वह भीड़ के साथ अपना प्रचार करने में लगे हुए हैं। अगर चुनाव नहीं रोके तो स्थिति और भी भयावह होती चली जाएगी। विधायक ने बताया है कि जिला पंचायत सदस्य पद के लिए भाजपा द्वारा वार्ड 14 से समर्थित उम्मीदवार घोषित की गई महिला प्रत्याशी की कोरोना संक्रमण से नामांकन प्रक्रिया शुरू होने से ठीक 1 दिन पहले मौत हो चुकी है वहीं दूसरा प्रत्याशी संक्रमण के चलते गंभीर स्थिति में जा पहुंचा है।