पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भाजपा के पांव उखड़े!

0
419

मुजफ्फरनगर में भाजपा विधायक पर हमला, भाग कर बचायी जान

जनसंघ के समय से जुड़े राजकुमार त्यागी भाजपा छोड़ रालोद में शामिल

Advertisment

मनोज श्रीवास्तव/लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद में भाजपा विधायक उमेश मलिक का जमकर विरोध हुआ, उनकी कार पर कालिख फेंक दी गई। इस दौरान भीड़ ने उनकी गाड़ी पर पथराव भी किया। घटना की जानकारी लगने पर पुलिस पहुंची कर मामले की जांच कर रही है। इस संदर्भ में स्थानी पुलिस ने बताया कि बुढ़ाना से विधायक व भाजपा नेता उमेश मालिक गांव सिसौली में एक कार्यक्रम में भाग लेने गये थे। यह गांव किसान यूनियन के संस्थापक चौधरी महेंद्र सिंह टिकैत का गढ़ है। जब किसान नेता राकेश टिकैत के समर्थकों को पता चला कि भाजपा विधायक गांव में आये हैं तो उन्होंने भाजपा विधायक उमेश मलिक का जबरदस्त विरोध किया।उन लोगों ने उमेश मलिक मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए उनकी कार पर कालिख फेंक दी। भीड़ ने उनकी स्कॉर्पियो कार पर पथराव भी किया, जिससे उनकी गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई। इस दौरान विधायक और अन्य नेताओं ने भागकर अपनी जान बचाई।

उमेश मलिक का कहना है कि उन पर जानलेवा हमला किया गया है। मलिक ने बताया कि हमला भारतीय किसान यूनियन के लोगों ने किया है। पथराव में उनके सहायक धर्मेंद्र और सुरक्षाकर्मी कांस्टेबल दीपक को चोट लगी है। विधायक ने बताया कि इस संबंध में वे भोराकला थाने पर रिपोर्ट दर्ज कराएंगे। बुढ़ाना विधायक उमेश मलिक सिसौली में जन कल्याण समिति की पहली वर्षगांठ पर हुए कार्यक्रम में भाग लेने गए थे। इससे पहले पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ संजीव कुमार बालियान की गाढ़ी पर भी हमला हो चुका है। जब से किसान केंद्र सरकार के किसान विरोधी कानून का विरोध शुरू किये हैं तब से पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भाजपा नेताओं की मुश्किलें बढ़ी हैं।

सनातन धर्म, जिसका न कोई आदि है और न ही अंत है, ऐसे मे वैदिक ज्ञान के अतुल्य भंडार को जन-जन पहुंचाने के लिए धन बल व जन बल की आवश्यकता होती है, चूंकि हम किसी प्रकार के कॉरपोरेट व सरकार के दबाव या सहयोग से मुक्त हैं, ऐसे में आवश्यक है कि आप सब के छोटे-छोटे सहयोग के जरिये हम इस साहसी व पुनीत कार्य को मूर्त रूप दे सकें। सनातन जन डॉट कॉम में आर्थिक सहयोग करके सनातन धर्म के प्रसार में सहयोग करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here