लखनऊ। श्रीमद् भागवन की पावन कथा के श्रवण की इच्छा आपके मन में जागृत हो रही है तो यह पावन कथा आज से लखनऊ के अलीगंज स्थित दर्शनगंज में शुरू हो रही है। कथा दर्शनगंज में अभिलाषा इंटर कॉलेज के निकट होगी।
श्री सनातन राष्ट्रवादी जन कल्याण संघ की ओर श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन 27 अगस्त से किया जा रहा है। यह सरस संगीतमय ज्ञान यज्ञ तीन सितम्बर तक होगा। कथा प्रतिदिन शाम छह से रात दस बजे तक होगी। कथा के सामपन पर भजन, यज्ञ व प्रसाद वितरण तीन सितम्बर को होगा। कथा वाचक आचार्य पवन कृष्ण जी महाराज श्रीमद् भागवत की पावन कथा का वाचन करेंगे। इस अवसर पर वृंदावन की झांकी और नृत्यनाटिका की अनुपम प्रस्तुति भी होगी।।
सनातन धर्म, जिसका न कोई आदि है और न ही अंत है, ऐसे मे वैदिक ज्ञान के अतुल्य भंडार को जन-जन पहुंचाने के लिए धन बल व जन बल की आवश्यकता होती है, चूंकि हम किसी प्रकार के कॉरपोरेट व सरकार के दबाव या सहयोग से मुक्त हैं, ऐसे में आवश्यक है कि आप सब के छोटे-छोटे सहयोग के जरिये हम इस साहसी व पुनीत कार्य को मूर्त रूप दे सकें।
सनातन जन डॉट कॉम में आर्थिक सहयोग करके सनातन धर्म के प्रसार में सहयोग करें।