मोदी की अलीगढ़ सभा के पूर्व यूपी एटीएस ने चार जिलों से तीन आईएसआई एजेंट दबोचे, एक आईईडी भी बरामद

0
381

मोदी की अलीगढ़ सभा के पूर्व यूपी एटीएस ने चार जिलों से तीन आईएसआई एजेंट दबोचे, एक आईईडी भी बरामद

मनोज श्रीवास्तव/लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलीगढ़ दौरै से पहले यूपी आतंकवाद निरोधक दस्ता ने मंगलवार को तीन संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है। बताया जा रहा है कि इन्हें एटीएस ने प्रदेश के 4 जिलों प्रयागराज, लखनऊ, रायबरेली में एक साथ रेड कर दबोचा है। तीनों के पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई एजेंट होने की बात सामने आ रही है। प्रयागराज में पकड़े गए एक संदिग्ध के पास से जिंदा विस्फोटक बम भी बरामद किया गया है। जिसे बम डिस्पोजल दस्ते ने कड़ी मशक्कत के बाद डिफ्यूज किया।

Advertisment

एडीजी लॉ एंड आर्डर प्रशांत कुमार ने लखनऊ में बताया कि तीनों संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। सूत्रों के मुताबिक इन लोगों के निशाने पर बड़ी राजनीतिक हस्तियों के साथ अयोध्या, बनारस और मथुरा के धार्मिक स्थल थे। उन्होंने बताया कि यूपी एटीएस को मुखबिरों के माध्यम से प्रदेश में पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के मॉड्यूल के सक्रिय की सूचना मिली थी। इसके आधार पर लखनऊ, रायबरेली, प्रतापगढ़ व प्रयागराज में छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान टीम को आईएसआई माड्यूल से जुड़ी काफी समाग्री मिली। वहीं, इससे जुड़े तीन लोगों को पकड़ा गया। प्रयागराज में जीशान नाम के एक संदिग्ध की गिरफ्तारी की दबिश के दौरान एक जिंदा बम मिला। जिसे बम निरोधक दस्ता की मदद से निष्क्रिय कराया गया।

इन तीन संदिग्धों से हो रही पूछताछ
लखनऊ आलमबाग से मो. आमिर, प्रयागराज करेली से जीशान और रायबरेली ऊंचाहार से लाला उर्फ मूल चंद को हिरासत में लिया गया है। इनके पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई से संबंध के पर्याप्त सबूत मिले हैं। यह लोग धार्मिक स्थलों पर रहकर विस्फोट करने की साजिश रच रहे थे।

सनातन धर्म, जिसका न कोई आदि है और न ही अंत है, ऐसे मे वैदिक ज्ञान के अतुल्य भंडार को जन-जन पहुंचाने के लिए धन बल व जन बल की आवश्यकता होती है, चूंकि हम किसी प्रकार के कॉरपोरेट व सरकार के दबाव या सहयोग से मुक्त हैं, ऐसे में आवश्यक है कि आप सब के छोटे-छोटे सहयोग के जरिये हम इस साहसी व पुनीत कार्य को मूर्त रूप दे सकें। सनातन जन डॉट कॉम में आर्थिक सहयोग करके सनातन धर्म के प्रसार में सहयोग करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here