रामचंद्र की तरह रहे आपका राज

0
2293

लखनऊ: अभिनेत्री ​कंगना रनौत ने आज लखनऊ में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से उनके आवास पर मुलाकात की। योगी ने कंगना में अयोध्या आने का न्यौता दिया और रामलला के दर्शन करने का आमंत्रण दिया। इसके बाद कंगना ने कहा, ‘रामचंद्र की तरह तपस्वी राजा का यहां राज रहे, आपको बहुत शुभकामनाएँ योगी जी।’ कंगना ने मुख्यमंत्री के कार्यों की भूरि भूरि प्रशंसा की और फ़िल्म सिटी को लेकर उन्हें साधुवाद दिया।

‘एक जनपद, एक उत्पाद’ योजना की ब्राण्ड एम्बेसडर

राज्य सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि सुश्री कंगना राणावत ‘एक जनपद, एक उत्पाद’ योजना की ब्राण्ड एम्बेसडर होंगी। भेंट के दौरान मुख्यमंत्री जी ने सुश्री कंगना राणावत को ‘एक जनपद, एक उत्पाद’ योजना के तहत उत्पाद प्रदान किये। वहीं, उत्तर प्रदेश में बनने जा रहे फिल्म सिटी को लेकर भी अभिनेत्री ने सीएम योगी का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा आपका यह कदम प्रदेश को एक  नई पहचान दिलाने में उपयोगी साबित होगा।

Advertisment

विदित है कि अब तक महज मुंबई को ही अभिनय का केंद्र माना जाता रहा है, लेकिन सीएम योगी का यह कदम अब प्रदेश के अनेकों कलाकारों के लिए वरदान साबित होने जा रहा है। दोनों के बीच हुई यह भेंट आत्मीयतापूर्ण रही है। दोनों के बीच यह मुलाकात काफी चर्चा में रही। कंगना रनौत अपकमिंग फिल्म तेजस की शूटिंग में बिजी हैं. इस फिल्म की शूटिंग शिड्यूल मुरादाबाद में लगाई गई थी। अगस्त में कंगना रनौत ने इंस्टाग्राम पर एयरफोर्स ऑफिसर्स की वर्दी में फोटो शेयर किया था. इसे काफी पसंद किया गया था।

सनातन धर्म, जिसका न कोई आदि है और न ही अंत है, ऐसे मे वैदिक ज्ञान के अतुल्य भंडार को जन-जन पहुंचाने के लिए धन बल व जन बल की आवश्यकता होती है, चूंकि हम किसी प्रकार के कॉरपोरेट व सरकार के दबाव या सहयोग से मुक्त हैं, ऐसे में आवश्यक है कि आप सब के छोटे-छोटे सहयोग के जरिये हम इस साहसी व पुनीत कार्य को मूर्त रूप दे सकें। सनातन जन डॉट कॉम में आर्थिक सहयोग करके सनातन धर्म के प्रसार में सहयोग करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here