बेशर्म सलमान खुर्शीद ने की हिंदुत्व पर फिर बकवास, मंदिर- मंदिर घूम रहे राहुल-प्रियंका-सोनिया अब बोलो

0
604

बेशर्म सलमान खुर्शीद ने की हिंदुत्व पर फिर बकवास

कश्मीरी पंडितों के पलायन पर बेगैरत बयान पर भी कुछ बोलो राहुल-प्रियंका-सोनिया

Advertisment

नई दिल्ली। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद की हिंदुत्व से आतंकवादी संगठनों से अपनी पुस्तक में तुलना कर के कांग्रेस की कुत्सित मानसिक फिर उजागर कर दिया है। दशकभर में देश में वैचारिक क्रांति हुई है, उसका इस बेशर्म सियासतदान सलमान खुर्शीद को अब तब अहसास नहीं हुआ है। इस निर्लज राजनेता सलमान को या तो देश का वैचारिक बदलाव को समझ नहीं हैं या फिर अपने मानसिक दिवालियापन प्रदर्शित कर रहा हैं। बेशर्म खुर्शीद के बयान का असर अब आने वाली राजनीति पर यह होगा कि देश मंदिर-मंदिर घूम रहे उनके राजनीतिक आकाओं सोनिया, प्रियंका और राहुल के चेहरे वह नकाब उठ जाएगा, जिसे आजकल वे मंदिर-मंदिर ओढकर हिंदुओं को गुमराह करने का कुचक्र रचने का प्रयास कर रहे है। हुआ यह है कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद द्बारा हिदुत्व की तुलना बोको हराम और इस्लामिक स्टेट ( आइएस ) से किए जाने का भाजपा ने तीखा प्रतिवाद किया है । भाजपा प्रवक्ता गौरव भाटिया ने इसे भारत की आत्मा को ठेस पहुंचाने वाला करार दिया । उन्होंने कहा कि इतने कुत्सित विचार किसी कांग्रेसी नेता के नहीं , बल्कि यह आज कांग्रेस की विचारधारा बन गई है । सलमान खुर्शीद ने अपनी नई किताब ‘ सनराइज ओवर अयोध्या नेशनहुड इन आवर टाइम्स ‘ में एक पूरा अध्याय देश में हिदुत्व की बढ़ती विचारधारा के ऊपर लिखा है । ‘ द सैफ्रान स्काई ‘ शीर्षक से लिखे इस अध्याय के पेज 113 पर उन्होंने हिदुत्व की तुलना बोको हराम और आइएस जैसे आतंकी संगठनों से की है । एक चैनल पर सवालों का जबाव देते हुए उन्होंने जम्मू – कश्मीर में हिदुओं की हत्या और पलायन से भी पल्ला झाड़ते हुए कह दिया कि बाहर हो गए तो हो गए । हम क्या करें ?.

अब बेशर्म खुर्शीद के बयान पर प्रियंका-राहुल व सोनिया भी कुछ बोले

भाजपा ने राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा के मंदिरों में जाने को स्टंट करार दिया । गौरव भाटिया ने राहुल और प्रियंका को हिदुत्व पर खुर्शीद के बयान को रैलियों में उठाने की चुनौती दी । कहा कि राहुल और प्रियंका को साफ करना चाहिए कि हिदुत्व के बारे में वे सलमान खुर्शीद के विचारों से सहमत हैं या नहीं ? उन्होंने सोनिया गांधी को भी चुप्पी तोड़ने की चुनौती दी और उसे तुलना गलत और अतिशयोक्तिपूर्ण : आजाद नई दिल्ली , प्रेट्र : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद ने पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद की नई पुस्तक का उल्लेख करते हुए ट्वीट किया , ‘ हम भले ही हिदुत्व को हिदू धर्म से अलग एक राजनीतिक विचारधारा मानकर इससे असहमति जताएं , लेकिन हिदुत्व की तुलना आइएस और जेहादी इस्लाम से करना तथ्यात्मक रूप से गलत और अतिशयोक्ति है । ‘

निर्लज खुर्शीद बोला , टिप्पणी पर कायम हूं

विवाद के बीच खुर्शीद ने कहा कि ‘ हिदुत्व ‘ ने सनातन धर्म को किनारे लगा दिया है । इसने बोको हराम एवं उसके जैसे दूसरे संगठनों की तरह आक्रामक रुख अख्तियार कर लिया है । ये लोग धर्म को विकृत करने में एक जैसे हैं । मैंने उन्हें आतंकी करार नही दिया है । वहीं , गुलाम नबी आजाद के बयान पर खुर्शीद ने कहा , मैं उनके साथ वाद विवाद में नहीं पड़ना चाहता ।

सनातन धर्म, जिसका न कोई आदि है और न ही अंत है, ऐसे मे वैदिक ज्ञान के अतुल्य भंडार को जन-जन पहुंचाने के लिए धन बल व जन बल की आवश्यकता होती है, चूंकि हम किसी प्रकार के कॉरपोरेट व सरकार के दबाव या सहयोग से मुक्त हैं, ऐसे में आवश्यक है कि आप सब के छोटे-छोटे सहयोग के जरिये हम इस साहसी व पुनीत कार्य को मूर्त रूप दे सकें। सनातन जन डॉट कॉम में आर्थिक सहयोग करके सनातन धर्म के प्रसार में सहयोग करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here