पूर्व भाजपा विधायक ने कंगना को कहा मनचली

0
2608

पूर्व भाजपा विधायक ने कंगना को कहा मनचली महिला, रासुका लगाने की मांग

मनोज श्रीवास्तव/लखनऊ।भाजपा के पूर्व विधायक राम इकबाल सिंह ने अपनी ही सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि किसान आंदोलन शुरू होने के 30 दिन के भीतर यदि किसान बिल वापस हो जाता तो 700 किसानों की जान नहीं जाती। सरकार को किसानों की सभी मांगें एमएसपी, मुकदमा वापसी, बिजली की मांग मान लेनी चाहिए। सिंह ने कहा कि आजादी पर बयान देने पर सरकार को कंगना को रासुका में बंद कर देना चाहिए। बलिया जिले के नगरा में मंगलवार को राम इकबाल सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को डैमेज कंट्रोल करते हुए मृत किसानों के परिजनों को 50 लाख रुपए मुआवजा और घर के एक सदस्य को नौकरी देनी चाहिए। यदि आश्रित शिक्षित न हो तो उसे प्रतिमाह 20 हजार मानदेय, नाबालिग हो तो उसकी पढ़ाई का खर्च, विधवा हो तो 25 हजार प्रतिमाह पेंशन देनी चाहिए। यह किसान आंदोलन दुनिया का सबसे बड़ा आंदोलन था। जो एक जगह पर बैठकर, अहिंसा के बल पर सत्याग्रह हो रहा था। इसको समझने में सरकार को चूक हुई है।

इसमें सुधार होना चाहिए। आज पूर्वी यूपी और बिहार में किसानों की माली हालत ठीक नहीं है। एक तो यहां जमीनों की कमी है, दूसरे यहां की आबादी का घनत्व सबसे ज्यादा है। सरकार को पूर्वी यूपी के लिए विशेष पैकेज देना चाहिए। सरकार यदि किसानों को 25 हजार रुपये प्रति बीघा मुआवजा देती तो जो वातावरण बना हुआ है, उसमें बदलाव दिखाई देता। साथ ही महंगाई से भी राहत मिलती। आम आदमी महंगाई से त्रस्त है। यह कल्पना भी नहीं की जा सकती थी कि पेट्रोल सौ रुपये लीटर बिकेगा।

Advertisment

उन्होंने कहा कि व्यापारियों के लिए कोई नियम नहीं बना है और किसान की उपज पर 50 रुपये एमएसपी बढ़ाकर कोरम पूरा कर लिया जा रहा है।

 

उन्होंने कहा कि कंगना गांधी को नहीं समझ सकतीं, बहुत लोग नहीं समझ पाते हैं, लेकिन पूरी दुनिया गांधी को समझती है। जो लोग निजी स्वार्थ में कड़ी भाषा बोल रहे है, वो देश को लाचार और कमजोर कर रहे हैं। ऐसे शब्दों से किसी दिन देश टूटेगा।

 

https://www.sanatanjan.com/%e0%a4%a4%e0%a5%80%e0%a4%a8-%e0%a4%b8%e0%a4%be%e0%a4%b2-%e0%a4%90%e0%a4%b8%e0%a5%87-%e0%a4%95%e0%a4%b0%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%aa%e0%a4%bf%e0%a4%a4%e0%a4%b0%e0%a5%8b%e0%a4%82-%e0%a4%95%e0%a5%80/

https://www.sanatanjan.com/%e0%a4%b6%e0%a5%8d%e0%a4%b0%e0%a5%80%e0%a4%b0%e0%a4%be%e0%a4%ae-%e0%a4%b5%e0%a4%bf%e0%a4%b0%e0%a5%8b%e0%a4%a7%e0%a5%80-%e0%a4%95%e0%a5%87%e0%a4%b5%e0%a4%b2-%e0%a4%94%e0%a4%b0/

सनातन धर्म, जिसका न कोई आदि है और न ही अंत है, ऐसे मे वैदिक ज्ञान के अतुल्य भंडार को जन-जन पहुंचाने के लिए धन बल व जन बल की आवश्यकता होती है, चूंकि हम किसी प्रकार के कॉरपोरेट व सरकार के दबाव या सहयोग से मुक्त हैं, ऐसे में आवश्यक है कि आप सब के छोटे-छोटे सहयोग के जरिये हम इस साहसी व पुनीत कार्य को मूर्त रूप दे सकें। सनातन जन डॉट कॉम में आर्थिक सहयोग करके सनातन धर्म के प्रसार में सहयोग करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here