” फिर ना कहना कि वक्त नहीं”

0
864

शीर्षक-” फिर ना कहना कि वक्त नहीं”

वक्त नहीं लोगों के दामन में,
बड़े धीमें में पांव आता है वक्त,
बिन आहट गुजर जाता है ,
इंतजार करते रहते वक्त का ,
जाने कब जिंदगी पलट कर जाता है,
जाने कब मां की गोदी से,
बाबुल की डोली तक गुजर जाता है,
आज भाग रहे कल के लिए,
वक्त नहीं दामन में अपनों के लिए,
कहीं रिश्ते बोझ बन रहे कहीं ,
तकरार थमती नहीं,
कहीं जिंदगी थक सी रही,
कहीं सांसे थम सी रही,
कहीं सूनी आंखें ड्योढ़ी से हटती नहीं, किस लिए यूं बेतहाशा से दौड़ रहे ,
दामन में तुम्हारे,
खुद के लिए वक्त नहीं,
वक्त को थोड़ा वक्त दो ,
वरना यह वक्त नहीं आएगा दोबारा,
फिर ना कहना कि मेरे पास वक्त नहीं।

Advertisment

डॉ० ऋतु नागर
स्वरचित ©
मुंबई, महाराष्ट्र

सनातन धर्म, जिसका न कोई आदि है और न ही अंत है, ऐसे मे वैदिक ज्ञान के अतुल्य भंडार को जन-जन पहुंचाने के लिए धन बल व जन बल की आवश्यकता होती है, चूंकि हम किसी प्रकार के कॉरपोरेट व सरकार के दबाव या सहयोग से मुक्त हैं, ऐसे में आवश्यक है कि आप सब के छोटे-छोटे सहयोग के जरिये हम इस साहसी व पुनीत कार्य को मूर्त रूप दे सकें। सनातन जन डॉट कॉम में आर्थिक सहयोग करके सनातन धर्म के प्रसार में सहयोग करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here