बड़ा खुलासा: चीन में मक्के के दानों से बनाया जा रहा नकली शहद

0
4642

नई दिल्ली। चीन में मक्के से बना शहद असली जैसा दिखता है। टेस्टिंग मशीनें मिठास के आधार पर इसका पता नहीं लगा पाती हैं। ब्रिटेन की सुपरमार्केट में चीन  में बने शहद को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है। हनी क्वालिटी इंस्पेक्शन एजेंसी ने एक रिपोर्ट में जानकारी देते हुए कहा कि सभी सुपरमार्केट में बेचा जाने वाला चीनी शहद नेचुरल नहीं है। बल्कि ये नकली शहद है, जो मक्के के दानों से बनाया जा रहा है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, मक्के में मौजूद मीठे फ्रुक्टोज से यह नकली शहद बनाया जा रहा है। स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता के कारण इन दिनों ब्रिटिश लोगों में चीनी की जगह शहद खाने का चलन बढ़ गया है। जिसके चलते ज्यादा तक ब्रिटेन के लोग मोटापे का शिकार हो रहे हैं। दरअसल, चीनी कंपनियां मक्का से नकली शहद तैयार कर रही हैं। जिसका विश्व स्तर पर कारोबार हो रहा है और नकली शहद के यूके सुपरमार्केट में बेचा जा रहा है।

Advertisment

इस नकली शहद की वजह से ब्रिटेन के लोग मोटोपे से जुड़ी बीमारियों के शिकार हो रहे हैं। वहीं चीनी कंपनियों के इस नकली शहद के पकड़े जाने के बाद इसे ब्रिटेन में चीन का हनी लॉन्ड्रिंग कहा जा रहा है। मिली जानकारी के मुताबिक, शहद बनाने वाली चीनी कंपनियों के 13 ब्रांड के 240 सैंपलों की टेस्टिंग की गई। जिसमें चीनी कंपनियों का शहद सभी टेस्ट में फेल हो गया है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, ब्रिटेन में हर साल लगभग 50 हजार टन शहद की खपत होती है। इसमें से 86 फीसदी शहद चीन से आता है। चीन से ब्रिटेन आए 13 ब्रांड के शहद के 240 टेस्ट किए गए। जो सभी टेस्ट में फेल हो गए। क्योंकि ब्रिटेन में चीन से शहद आने पर कोई रोक नहीं है।

सनातन धर्म, जिसका न कोई आदि है और न ही अंत है, ऐसे मे वैदिक ज्ञान के अतुल्य भंडार को जन-जन पहुंचाने के लिए धन बल व जन बल की आवश्यकता होती है, चूंकि हम किसी प्रकार के कॉरपोरेट व सरकार के दबाव या सहयोग से मुक्त हैं, ऐसे में आवश्यक है कि आप सब के छोटे-छोटे सहयोग के जरिये हम इस साहसी व पुनीत कार्य को मूर्त रूप दे सकें। सनातन जन डॉट कॉम में आर्थिक सहयोग करके सनातन धर्म के प्रसार में सहयोग करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here