प्रो. भागचन्द्र जैन ‘भास्कर’ अध्यक्ष व डॉ. महेन्द्रकुमार जैन ‘मनुज’ महामंत्री मनोनीत
पुणे। 13 फरवरी। श्री अखिल भारतवर्षीय दिगम्बर जैन विद्वत् परिषद् का बर्चुअल राष्ट्रीय खुला अधिवेशन संपन्न हुआ उसके अन्तर्गत श्री अ.भा.दि. जैन विद्वत् परिषद् के त्रिवार्षिक चुनाव सम्पन्न हुए। उसमें प्रो. भागचन्द्र जैन ‘भास्कर’-नागपुर को सर्वसम्मति से परिषद् का अध्यक्ष चुना गया तथा नियमानुसार अध्यक्ष ने सदन की सलाह लेते हुए डॉ. महेन्द्रकुमार जैन ‘मनुज’, इन्दौर को महामंत्री मनोनीत किया। चुनाव अधिकारी डॉ. नीलम जैन ने नियमानुसार अध्यक्ष पद हेतु नाम आमंत्रित किये। डॉ. सनतकुमार जैन जयपुर ने प्रो. भास्कर का नाम प्रस्तावित किया, पं. ऋषभचंद्र जैन व पं. जयन्तकुमार जैन ने उनका समर्थन किया, सभी ने ध्वनिमत से अनुमोदना की। कुछ समय देने के उपरान्त भी अन्य नाम नहीं आने पर चुनाव अधिकारी डॉ. नीलम जैन ने प्रो. भास्कर को परिषद् का निर्विरोध अध्यक्ष घोषित कर दिया। अध्यक्ष मनोनीत किये जाने पर डॉ. भागचंद्र जैन भास्कर ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया व सदन की सलाह पर डॉ. महेन्द्रकुमार जैन मनुज को महामंत्री, डॉ. सनत कुमार जैन को उपाध्यक्ष और ब्र. जिनेश मलैया को कोषाध्यक्ष मनोनीत किया। उल्लास के माहौल में इसी दिन डॉ. ममता जैन का जन्मदिन होने से सभी ने उन्हें अपनी मंगलकामनाएँ प्रदान की। धन्यवाद के उपरान्त सभा की समाप्ति की घोषण हुई।
सनातन धर्म, जिसका न कोई आदि है और न ही अंत है, ऐसे मे वैदिक ज्ञान के अतुल्य भंडार को जन-जन पहुंचाने के लिए धन बल व जन बल की आवश्यकता होती है, चूंकि हम किसी प्रकार के कॉरपोरेट व सरकार के दबाव या सहयोग से मुक्त हैं, ऐसे में आवश्यक है कि आप सब के छोटे-छोटे सहयोग के जरिये हम इस साहसी व पुनीत कार्य को मूर्त रूप दे सकें।
सनातन जन डॉट कॉम में आर्थिक सहयोग करके सनातन धर्म के प्रसार में सहयोग करें।