’मुझे गर्व कि मैं भगवाधारी हूं : योगी आदित्यनाथ’

0
404

’गोरखपुर शहर विधानसभा क्षेत्र की जनसभा में जनता ने भी भरी हुंकार, हम भी भगवाधारी’

’भगवा को जंग से जोड़कर सृष्टि, सनातन संस्कृति और संत परंपरा का अपमान किया है सपा ने’

Advertisment

लखनऊ 27 फरवरी 2022। मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ ने सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव द्वारा भगवा रंग को जंग से जोड़कर उनके खिलाफ दिए गए बयान पर जोरदार हमला बोला है। रविवार शाम महादेव झारखंडी में शहर विधानसभा क्षेत्र की चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने डिंपल यादव का नाम लिए बिना सपा की तरफ से आए इस बयान को सृष्टि, सनातन संस्कृति और संत परंपरा का अपमान बताया और कहा, मुझे गर्व है कि मैं भगवाधारी हूं। योगी के इस हुंकार को जनसभा में प्रचुर जनसमर्थन मिला और भीड़ से समवेत आवाज गूंजी कि हम भी भगवाधारी हैं। जनसभा में काफी देर तक ’मैं भी भगवाधारी’ ’हम भी भगवाधारी’ का नारा गूंजता रहा।
मुख्यमंत्री श्री योगी ने कहा कि हर गोरखपुरवासी और प्रदेशवासी को गर्व से कहना चाहिए कि हम भी भगवाधारी हैं। भगवा रंग सृष्टि की उर्जा का रंग है। भगवान सूर्य और सूर्याेदय की किरणों का रंग भी यही है। ऊर्जा देने वाली अग्नि का रंग भी भगवा ही है। यही नहीं वैश्विक मंच से ’गर्व से कहो हम हिंदू हैं’ का उद्घोष करने वाले स्वामी विवेकानंद भी भगवाधारी ही थे। यही हमारी पहचान है। योगी ने जैसे ही यह कहा कि मुझे गर्व है कि हैं मैं भगवाधारी हूं, जनसमूह बारंबार यह नारा लगाने लगा कि हम भी भगवाधारी हैं। उन्होंने कहा कि भगवा रंग पर कटाक्ष करने वाले लोगों का संस्कार उनके बयानों से पता चलता है। संगत का काफी असर होता है। जैसी संगत होगी वैसे ही विचार होंगे।

’तीन चरणों के रुझान के बाद से ही विदेश का टिकट बुक कराने लगे विपक्षी नेता’

मुख्यमंत्री ने कहा कि तीसरे चरण में ही चुनाव परिणाम का रुझान मिलते ही विपक्ष के नेताओं ने विदेश के टिकट बुक कराने शुरू कर दिए। साढ़े चार साल तक घरों में दुबके ये लोग चुनाव की घोषणा होते ही बाहर निकल कर जनता को धमकी देने लगे। मुझे एक कार्यकर्ता से पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कैराना में पलायन कराने वाले अपराधियों से धमकी मिलने की जानकारी मिली थी। मैं खुद वहां गया और यह बोला कि धमकी देने वालों की गर्मी 10 मार्च के बाद शांत कर दी जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि आज पांचवें चरण का मतदान समाप्त होने के साथ ही भारतीय जनता पार्टी पूर्ण बहुमत से काफी आगे निकल चुकी है। अब हम 300 पार के लक्ष्य को प्राप्त करने की दिशा में अग्रसर हैं। इसके लिए जरूरी है कि गोरखपुर की सभी नौ सीटों पर प्रचंड जीत दर्ज की जाए।

’पूरी दुनिया जानती है गोरखपुर का चुनाव परिणाम’

जनसभा में पूरी तरह आश्वस्त भाव से मुख्यमंत्री ने कहा कि पूरी दुनिया जानती है कि गोरखपुर में क्या चुनाव परिणाम आएगा। आप सबने पांच बार मुझे लगातार सांसद चुना है। जनहित के मुद्दों पर आप सभी मेरे संघर्ष के साथी रहे हैं। मेरे मुख्यमंत्री बनने के बाद आपको किसी भी समस्या या विकास कार्य को लेकर कुछ कहना नहीं पड़ा। स्वतः स्फूर्त ढंग से विकास कार्यों की श्रृंखला खड़ी होती चली गई। इस दौरान उन्होंने प्रसिद्ध झारखंडी मंदिर के प्रति शीश नवाते हुए कहा कि परसों शिवरात्रि है। भीड़ अधिक होती है। आपको असुविधा ना हो, इसलिए मैं आज ही देवाधिदेव महादेव का जलाभिषेक व दर्शन-पूजन करने चला आया।
इस अवसर पर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा ने कहा कि गोरखपुर के लोगों का सौभाग्य है कि उनके पास योगी आदित्यनाथ हैं। एक बार फिर वह मुख्यमंत्री बनेंगे तो यहां के हर नागरिक का सीना गर्व से चौड़ा हो जाएगा। जनसभा में केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर, प्रदेश के जल शक्ति मंत्री डॉक्टर महेंद्र सिंह, भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं सांसद तेजस्वी सूर्या, अलवर के सांसद महंत बालकनाथ गोरखपुर के सांसद रवि किशन शुक्ल, महापौर सीताराम जायसवाल, नगर विधायक डॉक्टर राधा मोहन दास अग्रवाल, पूर्व महापौर श्रीमती अंजू चौधरी, भाजपा युमो के प्रदेश अध्यक्ष प्रांशु दत्त द्विवेदी, भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष डॉ धर्मेंद्र सिंह समेत बड़ी संख्या में पदाधिकारी भी मौजूद रहे।

https://www.sanatanjan.com/260-%e0%a4%b8%e0%a5%80%e0%a4%9f%e0%a5%8b%e0%a4%82-%e0%a4%95%e0%a5%87-%e0%a4%b8%e0%a4%be%e0%a4%a5-%e0%a4%86%e0%a4%8f%e0%a4%82%e0%a4%97%e0%a5%87-%e0%a4%a4%e0%a5%8b-%e0%a4%af%e0%a5%8b%e0%a4%97%e0%a5%80/

सनातन धर्म, जिसका न कोई आदि है और न ही अंत है, ऐसे मे वैदिक ज्ञान के अतुल्य भंडार को जन-जन पहुंचाने के लिए धन बल व जन बल की आवश्यकता होती है, चूंकि हम किसी प्रकार के कॉरपोरेट व सरकार के दबाव या सहयोग से मुक्त हैं, ऐसे में आवश्यक है कि आप सब के छोटे-छोटे सहयोग के जरिये हम इस साहसी व पुनीत कार्य को मूर्त रूप दे सकें। सनातन जन डॉट कॉम में आर्थिक सहयोग करके सनातन धर्म के प्रसार में सहयोग करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here