संतान पाने के लिए आसान उपाय

1
1598

संतान पाने की इच्छा हो तो निम्न उल्लेखित उपायों का अपनाकर आप संतान का सुख प्राप्त कर सकते हैं। यदि आप संतान के सुख से वंचित है तो इन उपायों का जरूर अपनाएं। जानिए, संतान प्राप्ति के उपाय-


1- श्रवण नक्षत्र में प्राप्त किए गए काले एरंड की जड़ को विधिपूर्वक कमर में धारण करने से स्त्री को संतान सुख आवश्य मिलता है।
2- रविवार के दिवस अगर विधिपूर्वक सुगंधरा की जड़ लाकर गाय के दूध के साथ पीसकर कोई स्त्री खाये तो उसे संतान सुख आवश्य मिलता है।

Advertisment

यह भी पढ़ें- इन मंत्रों के प्रभाव से मिलती है संतान

3- गेहूं के आटे की गोलियां बनाकर उसमें चने की दाल और थोड़ी सी हल्दी मिलाकर गाय को के दिन खिलायें। संतान की मनोकामना पूर्ण होने का मार्ग प्रशस्त होगा।
4- यदि संतान हीन स्त्री ऋतुधर्म से पूर्व रेचक औषधियों यानी दस्तावर दवाओं के द्बारा अपने उदर की शुद्धि कर ले और इसके बाद गूलर के बंदाक को श्रद्धापूर्वक लाकर बकरी के दूध के साथ पिये और मासिक धर्म की शुद्धि के बाद सेवन करे तो उसे पुत्र रत्न की प्राप्ति होती है।

यह भी पढ़ें- कामशक्ति बढ़ाने वाले व सम्बन्धित कुछ अचूक टोटके व उपाय

5- अगर कोई संतानहीन स्त्री दूसरी किसी स्त्री की प्रथम संतान यानी लड़के की नाल प्राप्त कर ले और उसे सुखाकर बारीक पीस ले और पुराने गुड़ के साथ सेवन करे अथवा शुद्ध सोने के ताबीज में भरवा कर बायीं भुजा में धारण कर ले तो इस क्रिया से वह स्त्री संतानवती जरूर होती है, बशर्तें नाल प्राप्त करने के फेर में किसी का अहित न किया गया हो, या बच्चे या मां को नुकसान न पहुंचाया गया हो। यदि किसी भी प्रकार नुकसान या छल अपनाकर यह प्रयोग अपनाया जाता है तो इसका उलटा प्रभाव हो सकता है।

यह भी पढ़ें- सनातन जन: कामशक्ति वृद्धि के लिए अचूक उपाय

सनातन धर्म, जिसका न कोई आदि है और न ही अंत है, ऐसे मे वैदिक ज्ञान के अतुल्य भंडार को जन-जन पहुंचाने के लिए धन बल व जन बल की आवश्यकता होती है, चूंकि हम किसी प्रकार के कॉरपोरेट व सरकार के दबाव या सहयोग से मुक्त हैं, ऐसे में आवश्यक है कि आप सब के छोटे-छोटे सहयोग के जरिये हम इस साहसी व पुनीत कार्य को मूर्त रूप दे सकें। सनातन जन डॉट कॉम में आर्थिक सहयोग करके सनातन धर्म के प्रसार में सहयोग करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here