नुसरत भरुचा की फिल्म जनहित में जारी का पहला गाना पर्दादारी रिलीज

0
2387

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री नुसरत भरूचा की आने वाली फिल्म जनहित में जारी का पहला गाना पर्दादारी रिलीज हो गया है। जावेद अली और ध्वनि भानुशाली की आवाज़ में फिल्म जनहित में जारी का पहला गाना पर्दादारी रिलीज हो गया है। हिट्ज़ म्यूजि़क पर रिलीज़ हुए इस गाने में नुसरत भरुचा और अनुद सिंह नजऱ आएं।प्रीनी सिद्धांत माधव द्वारा रचित, समीर अंजान के बोलों के साथ, यह गीत प्यार में पडऩे और इसे दुनिया के सामने घोषित करने की बात करता है। जय बसंतू द्वारा निर्देशित यह गाना और इसके बोल एकजुटता की फीलिंग को परिभाषित करते हैं। जावेद अली ने कहा, रोमांटिक सॉन्ग्स का जब नशा चढ़ता है, वो बहुत देर तक रहता है दिल और दिमाग में। लव सॉन्ग एक बहुत ही खुबसूरत जरिया है कि कोई एक दूसरे के बारे में क्या महसूस करता है। ‘पर्दा दारीÓ के साथ हमने एकजुटता के सार को छूने की कोशिश की है और मुझे उम्मीद है कि दर्शक इसे उसी तरह का प्यार और सराहना देंगे जो उन्होंने हमेशा मुझे दिया है। ध्वनि भानुशाली ने कहा, पर्दा दारी में एक सुंदर सहज राग है जो आपके कानों को बहुत सुकून देता है।

यह एक ऐसा गाना है जिसे गुनगुना बहुत ही आसान है जो आप के मूड को सही कर देता है। जावेद अली के साथ इस ट्रैक के लिए गाना गाना सीखने जैसा है। इस गाने को बेहतरीन बनाने के लिए पूरी जान डाल दी है और अब हमे ऑडियंस की प्रतिक्रिया जानने का बेसब्री से इंतज़ार है। नुसरत भरुचा ने कहा, लव सांग्स हमेशा से मेरा पर्सनल फ़ेवरिट रहा है। जावेद अली और ध्वनि के खूबसूरत राग और दिल को छू जानेवाले बोल ने इस गाने को और भी बेहतरीन बना दिया है। फिल्म जनहित में जारी के साउंडट्रैक में से यह गाना मेरा पसंदीदा है। विनोद भानुशाली, कमलेश भानुशाली, विशाल गुरनानी, राज शांडिल्य, विमल लाहोटी, श्रद्धा चंदावरकर, बंटी राघव, राजेश राघव और मुकेश गुप्ता द्वारा निर्मित, श्री राघव एंटरटेनमेंट एलएलपी के सहयोग से भानुशाली स्टूडियोज लिमिटेड और थिंक इंक पिक्चर्स प्रोडक्शन, द्वारा सह-निर्मित जूही पारेख मेहता, ज़ी स्टूडियोज़ की जनहित में जारी 10 जून को सिनेमाघरों में रिलीज़ की जायेगी।

Advertisment
सनातन धर्म, जिसका न कोई आदि है और न ही अंत है, ऐसे मे वैदिक ज्ञान के अतुल्य भंडार को जन-जन पहुंचाने के लिए धन बल व जन बल की आवश्यकता होती है, चूंकि हम किसी प्रकार के कॉरपोरेट व सरकार के दबाव या सहयोग से मुक्त हैं, ऐसे में आवश्यक है कि आप सब के छोटे-छोटे सहयोग के जरिये हम इस साहसी व पुनीत कार्य को मूर्त रूप दे सकें। सनातन जन डॉट कॉम में आर्थिक सहयोग करके सनातन धर्म के प्रसार में सहयोग करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here