दम्पति कैसे बैठें, पत्नी कब रहे बाये और कब दाये

0
1429

विवाह के बंधनों में बंध्ो अधिकांश दम्पति यह नहीं जानते है कि विभिन्न अवसरों पर उनके बैठने की अवस्था क्या होनी चाहिए? आइये, हम आपको संक्ष्ोप में बताते हैं। यह छोटी-छोटी बातें हैं, लेकिन हमे जाननी अत्यन्त आवश्यक है, क्योंकि इनका सम्बन्ध हमारे जीवन से जुड़े विभिन्न क्रियाकलापों से है।

पत्नी पति के वाम भाग यानी बायी ओर कब-कब बैठती है- 

ब्राह्मणों के पैर धोते समय, अभिष्ोक के समय, सिंदूर दान, द्बिरागमन, भोजन, शयन और सेवा के समय पत्नी को पति के बायी ओर रहना चाहिए।

Advertisment

दाहिने ओर पत्नी को कब-कब बैठना चाहिये- 

कन्या दान के समय, यज्ञ कर्म व जातकर्म के समय, नामकरण के समय, विवाह व अन्य प्राशन के शुभ अवसर पर पत्नी को पति के दाहिनी ओर बैठना चाहिए।

यह बायें और दायें का चक्कर क्यों है?- 

जो कर्म स्त्री प्रधान होते हैं अथवा जो कर्म इह लौकिक होते हैं। उसमें पत्नी पुरुष के बायें ओर बैठती है। उदाहरण स्वरूप- मांग में सिंदूर भरना, सेवा, शयन इत्यादि, लेकिन यज्ञादि, कन्यादान, विवाह ये सभी कार्य पुरुष प्रधान है। इसमें पत्नी दायी ओर बैठती है।

यह भी पढ़ें – जाने नवरात्रि की महिमा, सभी मनोरथ सिद्ध करती हैं भगवती दुर्गा

यह भी पढ़ें – भगवती दुर्गा के 1०8 नामों का क्या आप जानते हैं अर्थ

यह भी पढ़ें –नवदुर्गा के स्वरूप साधक के मन में करते हैं चेतना का संचार

सनातन धर्म, जिसका न कोई आदि है और न ही अंत है, ऐसे मे वैदिक ज्ञान के अतुल्य भंडार को जन-जन पहुंचाने के लिए धन बल व जन बल की आवश्यकता होती है, चूंकि हम किसी प्रकार के कॉरपोरेट व सरकार के दबाव या सहयोग से मुक्त हैं, ऐसे में आवश्यक है कि आप सब के छोटे-छोटे सहयोग के जरिये हम इस साहसी व पुनीत कार्य को मूर्त रूप दे सकें। सनातन जन डॉट कॉम में आर्थिक सहयोग करके सनातन धर्म के प्रसार में सहयोग करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here