जानिए, माता ज्वाला की आरती का समय

0
2062

ज्वाला माता या ज्वालामुखी माता की महिमा अनन्त है, जिस पर ज्वालामुखी माता या ज्वाला माता कृपा करती हैं, उसके सभी दुखों को हर लेती है। हम इस लेख में माता ज्वाला के मंदिर में होने वाली आरती के नियम बताने जा रहे है, किस समय होती है, यह आरती, यह बताने जा रहे है, जो कि निश्चत तौर पर आपकी धार्मिक यात्रा में उपयोगी सिद्ध होंगी, हमे इस बात का पूर्ण विश्वास है, माता ज्वाला के दर्शन करने के लिए हर वर्ष लाखों भक्त उनकी चौखट पर पहुंचते हैं, मनोकामनाएं पूर्ण करने के लिए माता के चरणों में शीष झुकाते हैं।

यह भी पढ़ें- माता ज्वाला जी शक्तिपीठ की अमर गाथा, पूजन विधान

Advertisment

ऐसी ज्वाला माता को के दर्शन करने जाने से पूर्व यहां आरती के बारे में जान लेना आवश्यक है। मंदिर कमेटी ओर से यहां प्रतिदिन यहां पांच आरती का विधान है।

ज्वाला माता के मंदिर में होने वाली इन आरतियों में भव्यता की अनुभूति भक्त स्वयं ही महसूस कर लेता है।

माता ज्वाला की पहली आरती-

ब्रह्म मुहूर्त में प्रात:काल की जाती है। इसमें माल-पुआ, खोया और मिश्री का भोग लगता है।
दूसरी आरती-

पहली आरती के एक घंटे बाद मंगल आरती होती है, जिसमें पीले चावल और दही का भोग लगाया जाता है।
तीसरी आरती-

माता ज्वाला की मध्यह्न् काल में चावल, षट्रस-दाल और मिष्ठान का भोग लगाया जाता है।
चौथी आरती-

माता ज्वाला की सायंकाल आरती होती है, पूरी, चना और हलुआ का भोग माता ज्वाला को लगाया जाता है।
पांचवीं आरती-

माता ज्वाला की शयन आरती होती है, रात्रि दस बजे दूध, मलाई व ऋतुफल का भोग लगाया जाता है।

यह भी पढ़ें- कलियुग में काली जल्द सुनती हैं भक्तों की पुकार

यह भी पढ़े- भगवती दुर्गा के 51 शक्तिपीठ, जो देते हैं भक्ति-मुक्ति, ऐसे पहुचें दर्शन को

यह भी पढ़ें – वैैष्णो देवी दरबार की तीन पिंडियों का रहस्य

यह भी पढ़ें – जानिए, क्या है माता वैष्णवी की तीन पिण्डियों का स्वरूप

यह भी पढ़ें – जाने नवरात्रि की महिमा, सभी मनोरथ सिद्ध करती हैं भगवती दुर्गा

यह भी पढ़ें – भगवती दुर्गा के 1०8 नामों का क्या आप जानते हैं अर्थ

यह भी पढ़ें –नवदुर्गा के स्वरूप साधक के मन में करते हैं चेतना का संचार

यह भी पढ़ें –शुक्रवार व्रत कथाएं : सभी मनोरथ पूर्ण होते हैं शुक्रवार के व्रत से

यह भी पढ़ें –पवित्र मन से करना चाहिए दुर्गा शप्तशती का पाठ

सनातन धर्म, जिसका न कोई आदि है और न ही अंत है, ऐसे मे वैदिक ज्ञान के अतुल्य भंडार को जन-जन पहुंचाने के लिए धन बल व जन बल की आवश्यकता होती है, चूंकि हम किसी प्रकार के कॉरपोरेट व सरकार के दबाव या सहयोग से मुक्त हैं, ऐसे में आवश्यक है कि आप सब के छोटे-छोटे सहयोग के जरिये हम इस साहसी व पुनीत कार्य को मूर्त रूप दे सकें। सनातन जन डॉट कॉम में आर्थिक सहयोग करके सनातन धर्म के प्रसार में सहयोग करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here