मधुमेह-मिरगी-हृदयरोग में आम कैसे होगा रामबाण

0
1711
मधुमेह-मिरगी-हृदयरोग

madhumeh-miragee-hrdayarog mein aam kaise hoga raamabaan भूखे पेट आम नहीं खाना चाहिए। आम के अधिक सेवन से अग्निमांद्य होता है, रक्तविकार, कब्ज, पेट में गैस बनती है।

मधुमेह – ( 1 ) आम और जामुन का रस समान भाग मिलाकर कुछ दिनों तक पीने से मधुमेह रोग ठीक हो जाता है।

Advertisment

( 2 ) आम और जामुन की गुठली की गिरी और भुनी हुई छोटी हर्र तीनों समान मात्रा में मिलाकर पीस लें। इस मिश्रण की एक चम्मच नित्य दो बार छांछ  से फंकी लें। मधुमेह तथा दस्तों में लाभ होगा।

मिरगी – आधा किलो आम के हरे पत्ते लेकर धोकर साफ कर लें तथा उनको कूट पीसकर लुगदी बना लें। इसे आधा किलो तिलों के तेल में मिलाकर गर्म करें। अच्छी तरह उबालकर पानी जल जाने के बाद इस तेल को ठण्डा करके छान लें। अन्त में लुगदी को निचोड़ लें। इस तेल की शरीर पर मालिश किया करें। इससे मिरगी में लाभ होगा।

हृदय रोगी- अमरस में आधा चम्मच अदरक का रस मिलाकर पियें। इससे रोगी को लाभ होता है।

#मधुमेह_मिरगी_हृदयरोग

 

सनातन धर्म, जिसका न कोई आदि है और न ही अंत है, ऐसे मे वैदिक ज्ञान के अतुल्य भंडार को जन-जन पहुंचाने के लिए धन बल व जन बल की आवश्यकता होती है, चूंकि हम किसी प्रकार के कॉरपोरेट व सरकार के दबाव या सहयोग से मुक्त हैं, ऐसे में आवश्यक है कि आप सब के छोटे-छोटे सहयोग के जरिये हम इस साहसी व पुनीत कार्य को मूर्त रूप दे सकें। सनातन जन डॉट कॉम में आर्थिक सहयोग करके सनातन धर्म के प्रसार में सहयोग करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here