बिहार की पहली बीएसई लिस्टेड स्टार्टअप कम्पनी ने की घोषणा
पटना। बिहार की कम्पनी निक्स टेक्रोलॉजी लिमिटेड अब जल्द ही ड्रोन का उत्पादन शुरू करेगी। कम्पनी ने तय किया है कि कम्पनी फिलहाल एग्रीकल्चर व सिक्योरिटी ड्रोन को बाजार में उतारने की तैयारी कर रही है, लेकिन आने वाले समय में सैन्य क्षेत्र के लिए ड्रोन बनाने की योजना है।
उल्लेखनीय है कि केंद्र सरकार ड्रोन तकनीक को मेक इन इंडिया के माध्यम से आगे बढ़ा रही है। उसी में अब कंपनी ड्रोन टेक्नोलॉजी में भारत को आत्मनिर्भर बनाने के लिए काम कर रही है, कंपनी 2012 से तकनीकि शिक्षा के क्षेत्र में कार्य कर रही है और विद्यार्थियों को रोबोटिक्स, इम्मेडेड सिस्टम एंड ड्रोन बनाना सिखाती रही है, जिससे उनका अनुभव इस क्षेत्र में 10 बर्षो का हो गया है। अब कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने ये निर्णय लिया है कि अब कम्पनी ड्रोन मैन्युफैक्चरिंग का कार्य भी आरम्भ करने जा रही है। जिससे की अलग-अलग क्षेत्र के लिए उनकी आवश्यकता के अनुसार ड्रोन जैसे एग्रीकल्चर ड्रोन, सिक्योरिटी एंड सर्विलांसिंग ड्रोन, लैंड सर्वेयर ड्रोन , मूवी मेकर ड्रोन बनाएगी। भविष्य में कम्पनी डिफेन्स सेक्टर के लिए भी ड्रोन बनाएगी। अभी कम्पनी को एक्सप्रेस ऑफ इंट्रेस्ट बिहार सरकार और मध्यप्रदेश सरकार के तरफ से मिला है। कम्पनी को सरकार के तरफ से बड़ी मात्रा में वर्क आर्डर मिलने की पूरी संभावना है। इस दिशा में कम्पनी ने कार्य प्रारम्भ कर दिया है और योजना जल्द ही मूर्त रूप लेगा। जल्द ही हमारी कम्पनी के ड्रोन का डेमो दोनों राज्य सरकारों के सामने किया जाएगा। कम्पनी बिहार की पहली बीएसई लिस्टेड स्टार्टअप कम्पनी है।