बगुला को लेकर जानिए, शकुन-अपशकुन

0
18794

बगुला देखने में हंस की तरह का प्रतीत होता है, लेकिन दोनों में भ्ोद हैं। दोनों से सम्बन्धित शकुन-अपशकुन भी भिन्न हैं। बगुला श्वेत रंग का पक्षी होता है। अक्सर बगुला के पंख और रूप भिन्न होते हैं। अगर प्रवासी को यह पानी के किनारे एक पैर पर खड़ा दिखाई दे तो धन की प्राप्ति होती है और स्त्री से रति सुख मिलता है। अगर यह प्रवासी को बार-बार देखता है तो उसकी सारी बाधाओं को हर लेता है और भयभीता होकर चारों दिशाओं में देखता है तो व्यक्ति को चोरों द्बारा धन की हानि होती है।

Advertisment

यदि निर्भय और निशंक होकर अपनी देह का निहारता है तो प्रवासी को स्त्री और सम्पत्ति का लाभ होता है। शकुन की दृष्टि से बगुला की शकुन की मुद्राओं को अति प्रभावी माना जाता है। यह अक्सर देख्ो जाने वाला बगुला शकुन-अपशकुन की दृष्टि से महत्वपूर्ण है। विश्ोष तौर पर यह छोटे-छोटे तलाबों के आस-पास आसानी से देख्ो जा सकते हैं और देख्ो भी जाते हैं। हाइवे के मार्गों में इसे सहजता से देखा जा सकता है। चूंकि यह आसानी से देखा जा सकता है, इसलिए इसका शकुन लेना श्रेयस्कर होता है। विश्ोष तौर पर अगर आप किसी शुभ उद्देश्य को लेकर कहीं जा रहे हैं। यह प्रभावी माना जाता है। इसके शकुन को अति प्रमाणिक माना गया है।

सनातन धर्म, जिसका न कोई आदि है और न ही अंत है, ऐसे मे वैदिक ज्ञान के अतुल्य भंडार को जन-जन पहुंचाने के लिए धन बल व जन बल की आवश्यकता होती है, चूंकि हम किसी प्रकार के कॉरपोरेट व सरकार के दबाव या सहयोग से मुक्त हैं, ऐसे में आवश्यक है कि आप सब के छोटे-छोटे सहयोग के जरिये हम इस साहसी व पुनीत कार्य को मूर्त रूप दे सकें। सनातन जन डॉट कॉम में आर्थिक सहयोग करके सनातन धर्म के प्रसार में सहयोग करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here