तोता-मैना के दर्शन और सम्बन्धित शगुन-अपशगुन

0
3012

तोता- मैना आम तौर पर घरों में देखे जाते रहे है। हालांकि अब इसके पालन का चलन कुछ कम हुआ है, लेकिन शौकीन लोग इसे पालते ही है। तोता देखने में अति सुंदर पक्षी है। इसे शुभ भी माना जाता है। खासियत यह होती है कि यह मनुष्य की भांति बोलने में भी समर्थ हो जाता है। कलयुग के अन्त में जब धरती पर पाप का नाश करने के लिए कल्कि का अवतार होगा, तोता उसके साथ शोभा बढ़ाएंगा। आइये, अब जानते है,तोते सम्बन्धित शकुन-अपशकुन।


तोता भिन्न-भिन्न प्रजातियों का देश में है पाया जाता है। इसके दर्शन आम तौर पर शुभ ही माने जाते हैं। प्रस्तान करते समय तोता यदि सामने आए तो शुभ लेकिन यदि चिल्लाने लगे तो यह अशुभता प्रदान करता है।
आइये, अब मैना के बारे में जानते हैं, मैना यदि प्रवास करते समय किसी व्यक्ति को दिख्ो तो यह अशुभता प्रदान करता है। इसे देखने पर रास्ते में किसी से झगड़ा और धन की हान जरूर होती है। मैना बिल्कुल सामने दिख्ो तो चोर-डाकुओं से धन की हानि होती है। पीछे की तरफ दिखे तो मित्र से धन की हानि होती है। मैना अगर बाई ओर दिख्ो तो पत्नी को रोग और दाहिनी ओर दिखे तो पिता या फिर किसी पूज्यजन से मनमुटाव होता है।

Advertisment
सनातन धर्म, जिसका न कोई आदि है और न ही अंत है, ऐसे मे वैदिक ज्ञान के अतुल्य भंडार को जन-जन पहुंचाने के लिए धन बल व जन बल की आवश्यकता होती है, चूंकि हम किसी प्रकार के कॉरपोरेट व सरकार के दबाव या सहयोग से मुक्त हैं, ऐसे में आवश्यक है कि आप सब के छोटे-छोटे सहयोग के जरिये हम इस साहसी व पुनीत कार्य को मूर्त रूप दे सकें। सनातन जन डॉट कॉम में आर्थिक सहयोग करके सनातन धर्म के प्रसार में सहयोग करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here