युपी पुलिस ने तमिलनाडु के लुटेरों के गैंग का पर्दाफाश किया, हवाई जहाज से चलता था गैंग!

0
1045

मनोज श्रीवास्तव/लखनऊ।गाजियाबाद में तमिलनाडु के लुटेरों का एक गैंग पकड़ा गया है। युवा और बुजुर्गों के इस गैंग को पुलिस ने सलाख़ों के पीछे पहुंचा दिया है। इस गैंग के लुटेरे हवाई जहाज से चोरी करने के लिए पूरे देश में घूमते थे। इस गैंग के शातिर बदमाशों ने 23 साल में 3 हजार से ज्यादा वारदातों को अंजाम दिया है। इनके निशाने पर लग्जरी गाड़ियां होती थीं। शातिर लुटेरे पलक झपकते ही गुलेल से कार का शीशा तोड़ देते थे और सब कुछ लूटकर फ़रार हो जाते थे।

गाजियाबाद की सिहानीगेट पुलिस ने लग्जरी कारों के शीशे तोड़कर कार में रखे सामान पर हाथ साफ करने वाले अंतरराज्यीय तमिलनाडु गैंग का भंडाफोड़ कर किया है। पुलिस ने इस गैंग के 8 शातिर बदमाशो को गिरफ्तार कर लिया है। इसमें 7 बदमाश तमिलनाडु के रहने वाले हैं, जबकि एक कर्नाटक का रहने वाला है। ये गैंग हवाई जहाज़ से दिल्ली-एनसीआर में आता था। यहां आने के बाद बैंक और मॉल के बाहर पार्क की गईं लग्जरी कारों के शीशों को गुलेल के छर्रों से निशाना लगाकर पलभर में तोड़ देता था। इसके बाद कार में रखा कीमती सामान कुछ ही मिनटों में साफ कर देते थे। बदमाशों के कब्जे से पुलिस ने लग्जरी कारों से चोरी किए 6 लैपटॉप, 6 मोबाइल, 20 हजार नकद, अवैध असलाह, कई गुलेल और लोहे के छर्रे बरामद किए हैं।

Advertisment

पुलिस के मुताबिक गैंग के शातिर बदमाश देश के कई राज्यों में इस तरह की वारदातों को अंजाम देते थे। ये गैंग पिछले 23 साल में लूट की 3 हजार वारदातों को अंजाम दे चुका है। बीते सप्ताह इस गैंग ने थाना सिहानी गेट क्षेत्र के अंतर्गत एक के बाद एक 7 टप्पेबाजी की घटनाओं को अंजाम दिया। इसके बाद पुलिस इन बदमाशों के तफ्तीश में जुट गई थी। पुलिस के हत्थे पहले एक बदमाश चढ़ा उससे पूछताछ के बाद पुलिस ने 7 और लोगों को गिरफ्तार कर लिया।

सनातन धर्म, जिसका न कोई आदि है और न ही अंत है, ऐसे मे वैदिक ज्ञान के अतुल्य भंडार को जन-जन पहुंचाने के लिए धन बल व जन बल की आवश्यकता होती है, चूंकि हम किसी प्रकार के कॉरपोरेट व सरकार के दबाव या सहयोग से मुक्त हैं, ऐसे में आवश्यक है कि आप सब के छोटे-छोटे सहयोग के जरिये हम इस साहसी व पुनीत कार्य को मूर्त रूप दे सकें। सनातन जन डॉट कॉम में आर्थिक सहयोग करके सनातन धर्म के प्रसार में सहयोग करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here