पागलपन, सिर चकराने व सिरदर्द से मुक्ति की अदभुत दवाई

0
639
Amazing use of relief from insanity, dizziness and headache

paagalapan, sir chakaraane va siradard se mukti ke adabhut prayog,
Amazing use of relief from insanity, dizziness and headache जुकाम, सिरदर्द होने पर चाय में नीबू निचोड़कर पीने से लाभ होता है। नीबू की पत्तियों को कूटकर रस निकालकर रस को सूंघें।  जिन्हें हमेशा सिरदर्द रहता है, वे यह उपाय करें। इससे सदा के लिए सिरदर्द ठीक हो जायेगा। नीबू की पत्तियों को सुखाकर प्रतिदिन प्रातः सूँघने और चाय पीने से चमत्कारिक लाभ होगा।

पागलपन

Advertisment

नीबू का छिलका छाया में सुखाकर पीस लें। इसकी आधा चम्मच रात को एक गिलास पानी में भिगोकर प्रातः पानी छानकर स्वादानुसार मिश्री मिलाकर प्रतिदिन पीने से पागलपन और भ्रम ( वहम ) ठीक हो जाता है।

सिर चकराना

( 1 ) यकृत ( Liver ) की गड़बड़ी, पेट की गैस से चक्कर आता हो, दौरा पड़ता हो तो गर्म पानी में नीबू निचोड़कर पीने से लाभ होता है।

मात्रा- एक कप गर्म पानी, नीबू का रस डेढ़ चम्मच।

( 2 ) प्रातः नीबू की मीठी शिकञ्जी पीने से उठते – बैठते समय आने वाले चक्कर ठीक हो जाते हैं।

( 3 ) एक कप गर्म पानी में आधा नीबू निचोड़कर नित्य तीन बार पीने से चक्करों में लाभ होता है।

नींद में खर्राटे आते हों तो नीबू के पत्तों को सुखाकर, पीसकर आधा चम्मच और एक चम्मच शहद में मिलाकर रात को सोते समय चाटने से लाभ होगा। अनिद्रा- सोते समय नीबू, शहद, पानी का एक गिलास पीने से नींद गहरी आता है।

सिरदर्द

( 1 ) नीबू के छिलके पीसकर सिर पर लेप करने से सिरदर्द में लाभ होता है।

( 2 ) अदरक का रस आधा चम्मच, नीबू का रस आधा चम्मच, सेंधा नमक चौथाई चम्मच मिलाकर हल्का – सा गर्म करके इसे सूंघे।  इससे छींके आकर कफ , पानी निकलता है और सिरदर्द ठीक हो जाता है। सर्दी लगने से हुआ सिरदर्द, आधे सिर का दर्द ( विवर प्रदाह ) ( साइनोसाइटिस ) में अधिक लाभकारी है।

( 3 ) जिस ओर सिरदर्द हो उसके विपरीत नथुने में ( अर्थात् बाईं ओर सिरदर्द हो तो दायें नधुने में ) तीन बूंद नीबू के रस की डालने से आधे सिर का दर्द ( हेमीक्रेनिया ) जो सूर्य के साथ घटता बढ़ता है, ठीक हो जाता है।

( 4 ) कॉफी में नीबू का रस डालकर पियें। दूध नहीं डालें।

( 5 ) नीबू की फाँक गर्म करके सिर पर रगड़ें, एक बार रगड़ने के 15 मिनट बाद पुनः रगड़ें। इस तरह लगाते रहने से सिरदर्द शीघ्र ठीक हो जाता है। नीबू का रस रगड़ने के बाद सिर को हवा नहीं लगने दें। सिर ढँक लें। नीबू के प्रयोग से गर्मी के कारण होने वाला सिरदर्द शीघ्र ठीक हो जाता है।

paagalapan, sir chakaraane va siradard se mukti ke adabhut prayog

पागलपन का इलाज कैसे किया जाता है?

Amazing use of relief from insanity, dizziness and headache

सनातन धर्म, जिसका न कोई आदि है और न ही अंत है, ऐसे मे वैदिक ज्ञान के अतुल्य भंडार को जन-जन पहुंचाने के लिए धन बल व जन बल की आवश्यकता होती है, चूंकि हम किसी प्रकार के कॉरपोरेट व सरकार के दबाव या सहयोग से मुक्त हैं, ऐसे में आवश्यक है कि आप सब के छोटे-छोटे सहयोग के जरिये हम इस साहसी व पुनीत कार्य को मूर्त रूप दे सकें। सनातन जन डॉट कॉम में आर्थिक सहयोग करके सनातन धर्म के प्रसार में सहयोग करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here