गांव में हम 90% मजहब बदलो या गांव छोड़ो!

0
1272

मनोज श्रीवास्तव/लखनऊ। ये घटना पाकिस्तान की नहीं है, उत्तर प्रदेश की है जहां प्रखर हिंदुत्व के प्रहरी व बुल्डोजर ब्रांड नेता योगी आदित्यनाथ मुख्यमंत्री हैं। वहां मथुरा जिले की कोसी कला के एक गांव में कट्टरपंथियों द्वारा हिन्दू समाज के लोगों को आतंकित करने की बात सामने आयी है। कोसीकलां के महरौली गांव में एक ग्रामीण के सनसनीखेज आरोपों से प्रशासन की नींद उड़ गयी है। आरोप है कि गांव के मुस्लिम ग्रामीण उसके घर में घुसकर धमका रहे हैं कि या तो अपना धर्म बदलो या फिर गांव को छोड़ दो। आरोप ऐसे हैं कि माहौल गरमा सकता है।

पीड़ित ने शिकायत को लेकर किए ट्वीट के बाद पुलिस हरकत में आई। प्रभारी निरीक्षक ने गांव पहुंचकर मामले की जानकारी जुटाई। गांव महरौली निवासी तेजराम ने आरोप लगाया है कि 25 जुलाई को गांव के ही ताहिर, तारिफ, आशी, आमिर, इदरीश, गुन्ना, आमिर, अमसर, बब्बू, शब्बीर, सग्गन ने उसके प्लॉट में खडे़ पेड़ों को जबरन काट लिया था। यही नहीं गांव के एक अन्य गोवर्धन के खेतों की मेड़ को तोड़कर अपने खेत में मिला लिया। पीड़ित ने थाने पहुंचकर शिकायत की तो आरोपी नाराज हो गए। तेजराम का आरोप है कि इसी बात से नाराज होकर 23 जुलाई की शाम आशी, तारिफ, आमिर, इदरीश व बब्बू व अन्य उसके घर में घुस आए। मारपीट करते हुए कहा कि वह उसका कुछ नहीं बिगाड़ सकता।

Advertisment

पड़ोसियों ने बचाने का प्रयास किया तो उन्हें भी धमका दिया। आरोप है कि हमलावरों ने उससे कहा कि ये हमारा गांव है। हम यहां 90 फीसदी हैं। यहां हमारे तौर तरीकों से रहना पडे़गा। नहीं माने तो जान और जमीन दोनों से हाथ धोना पडे़गा। या तो हमारे मजहब में आ जाओ या फिर गांव छोड़कर चले जाओ। तेजराम का आरोप है कि आए दिन गांव के अन्य लोगों से भी मारपीट और धमकियां दी जाती हैं लेकिन डर के कारण कोई भी शिकायत के लिए आगे नहीं आता। शिकायत को यूपी पुलिस को भी ट्वीट कर मथुरा पुलिस को भी टैग किया गया, जिसके बाद बृहस्पतिवार को प्रभारी निरीक्षक अनुज कुमार गांव पहुंचे और मामले की जांच की।

उन्होंने धर्म परिवर्तन की धमकी जैसे आरोपों को निराधार बताते हुए कहा कि तेजराम एवं उसके भाई को प्लॉट दिए गए थे। उनकी पैमाइश को लेकर विवाद है। पूर्व में भी दो बार पैमाइश हो चुकी है। पुन: जांच एवं पैमाइश के लिए राजस्व की एक टीम का गठन किया गया है। जो भूमि विवादों का निपटारा कर रिपोर्ट देगी।

सनातन धर्म, जिसका न कोई आदि है और न ही अंत है, ऐसे मे वैदिक ज्ञान के अतुल्य भंडार को जन-जन पहुंचाने के लिए धन बल व जन बल की आवश्यकता होती है, चूंकि हम किसी प्रकार के कॉरपोरेट व सरकार के दबाव या सहयोग से मुक्त हैं, ऐसे में आवश्यक है कि आप सब के छोटे-छोटे सहयोग के जरिये हम इस साहसी व पुनीत कार्य को मूर्त रूप दे सकें। सनातन जन डॉट कॉम में आर्थिक सहयोग करके सनातन धर्म के प्रसार में सहयोग करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here