पाँवों में पसीने मिलेगी मुक्ति
पाँवों में पसीना
गर्म पानी के दो गिलास में एक नीबू का रस मिलाकर पगतलियों का सेंक करें, फिर इसी पानी से पगतलियाँ धोयें। गुप्तांगों की खुजली में नीबू की फाँक रगड़ें। तनिक जलन, चिरमिराहट होगी लेकिन खुजली ठीक हो जायेगी। अण्डकोश, जननांगों पर नीबू का रस लगायें।
खुजली
( 1 ) नीबू चूसें एवं नारियल के तेल में नीबू का रस मिलाकर मालिश करने से खुजली में लाभ होता है यदि खुजली में दाने हों तो समान मात्रा में नीबू का रस और नारियल का तेल मिलाकर इतना गर्म करें कि रस जल जाये फिर इसे खुजली वाली जगह नित्य तीन बार मलें। खुजली मिट जायेगी। नीबू के रस को नारियल के तेल में गर्म करके लगायें। नीबू में फिटकरी भरकर खुजली वाली जगह पर रगड़ें।
( 2 ) गर्म पानी में नीम्बू निचोड़कर स्नान करने से खुजली मिट जाती है।
( 3 ) नहाने से पहले नीबू की फाँक में पिस हुई फिटकरी भरकर खुजली वाली जगह रगड़ें । दस मिनट बाद स्नान करें। खुजली में लाभ होगा।
Get rid of sweat in feet and itching in body