पाँवों में पसीने और शरीर में खुजली से पायें मुक्ति

0
641
Get rid of sweat in feet and itching in body

पाँवों में पसीने मिलेगी मुक्ति 

पाँवों में पसीना

गर्म पानी के दो गिलास में एक नीबू का रस मिलाकर पगतलियों का सेंक करें, फिर इसी पानी से पगतलियाँ धोयें। गुप्तांगों की खुजली में नीबू की फाँक रगड़ें। तनिक जलन, चिरमिराहट होगी लेकिन खुजली ठीक हो जायेगी। अण्डकोश, जननांगों पर नीबू का रस लगायें।

Advertisment

खुजली

( 1 ) नीबू चूसें एवं नारियल के तेल में नीबू का रस मिलाकर मालिश करने से खुजली में लाभ होता है यदि खुजली में दाने हों तो समान मात्रा में नीबू का रस और नारियल का तेल मिलाकर इतना गर्म करें कि रस जल जाये फिर इसे खुजली वाली जगह नित्य तीन बार मलें। खुजली मिट जायेगी। नीबू के रस को नारियल के तेल में गर्म करके लगायें। नीबू में फिटकरी भरकर खुजली वाली जगह पर रगड़ें।

( 2 ) गर्म पानी में नीम्बू  निचोड़कर स्नान करने से खुजली मिट जाती है।

( 3 ) नहाने से पहले नीबू की फाँक में पिस हुई फिटकरी भरकर खुजली वाली जगह रगड़ें । दस मिनट बाद स्नान करें। खुजली में लाभ होगा।

Get rid of sweat in feet and itching in body

 

सनातन धर्म, जिसका न कोई आदि है और न ही अंत है, ऐसे मे वैदिक ज्ञान के अतुल्य भंडार को जन-जन पहुंचाने के लिए धन बल व जन बल की आवश्यकता होती है, चूंकि हम किसी प्रकार के कॉरपोरेट व सरकार के दबाव या सहयोग से मुक्त हैं, ऐसे में आवश्यक है कि आप सब के छोटे-छोटे सहयोग के जरिये हम इस साहसी व पुनीत कार्य को मूर्त रूप दे सकें। सनातन जन डॉट कॉम में आर्थिक सहयोग करके सनातन धर्म के प्रसार में सहयोग करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here