शरीर की कोमलता और घट्टा ( Corns ) का देसी इलाज

0
781
शरीर की कोमलता और घट्टा ( Corns ) का देसी इलाज

शरीर की कोमलता- दो चम्मच आटा, चार चम्मच दूध, एक चुटकी हल्दी और एक नीबू का रस मिलाकर गूँथ लें और नहाने से पहले शरीर पर मलें, दस मिनट बाद नहायें। साबुन न लगायें। इससे शरीर की कोमलता देगी। त्वचा के रूखेपन पर नीबू भूल कर भी नहीं लगाना चाहिए, यह त्वचा को और भी रूखी कर देता है , तैलीय त्वचा पर नीबू मलने से तेल निकल जाता है।

घट्टा ( Corns ) – घट्टा ( पैरों में कील, कठोर गाँठ ) पर नीबू का रस लगाकर से नर्म पड़ जाते हैं। इस पर एक फाँक नीबू की भी बाँध सकते हैं। यह अनुभूत सफल प्रयोग है ।

Advertisment

shareer-kee-komalata-aur-ghatta-chorns-ka-desee-ilaaj

Body tenderness and home remedies for corns

सनातन धर्म, जिसका न कोई आदि है और न ही अंत है, ऐसे मे वैदिक ज्ञान के अतुल्य भंडार को जन-जन पहुंचाने के लिए धन बल व जन बल की आवश्यकता होती है, चूंकि हम किसी प्रकार के कॉरपोरेट व सरकार के दबाव या सहयोग से मुक्त हैं, ऐसे में आवश्यक है कि आप सब के छोटे-छोटे सहयोग के जरिये हम इस साहसी व पुनीत कार्य को मूर्त रूप दे सकें। सनातन जन डॉट कॉम में आर्थिक सहयोग करके सनातन धर्म के प्रसार में सहयोग करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here