काशी का गंगा जल रामेश्वरम् में अर्पित करने से मिलता है अतुल्य पुण्य

0
3461

काशी का गंगा जल श्री रामेश्वर को ले जाना बहुत ही पुण्यकारी माना गया है। स्थानीय मान्यता है कि काशी का गंगा जल रामेश्वर को ले जाने से चारों धामों की यात्रा से जो पुण्य की प्राप्ति होती है। उससे अधिक पुण्य काशी से गंगा जल लेकर जाकर रामेश्वरम में अर्पित करने से मिलता है। यह बहुत पुण्यकारी माना गया है।

Advertisment

कुछ विद्बान ऐसा भी मानते हैं कि काशी के बिंदुमाधव के पास गंगा में स्नान करके वहां का पवित्र जल श्री रामेश्वरम शिवलिंग को अर्पित किया जाता है और रामेश्वर के धनुष्य कोटी सेतुमाधव में स्नान के वहां की थोड़ी बालू लेकर उसे प्रयागराज यानी इलाहाबाद के वेणी माधव के पास त्रिेणी संगम में समर्पित किया जाता है। फिर त्रिवेणी संगम का गंगा जल धर लाया जाता है।

यह भी पढ़ें –संताप मिटते है रामेश्वरम ज्योतिर्लिंग के दर्शन-पूजन से

ऐसा करने पर ही चारों धाम की यात्रा सफल मानी जाती है। इस प्रसंग के सम्बन्ध में यह स्थानीय मान्यता है कि ऐसा करने से ही चारों धामों की यात्रा सफल होती है। हालांकि प्रभु का सच्चे मन से दर्शन-पूजन अगर भक्त करता है तो उसे निश्चित तौर पर अतुल्य पुण्य की प्राप्ति होती है।

देव दर्शन सर्वदा-सर्वदा ही हितकारी और कल्याणकारी होता है। बस जरूरत है, सच्चे मन, वचन और कर्म को अपनाकर प्रभु की शरण में जाएं और दृढ़ विश्वास के साथ उनका दर्शन-पूजन करें।
सताम्रपर्णीजलराशियोगे निबध्यसेतुं विशिख्ौर संख्यै।
श्रीरामचंद्रेण समर्पित तं रामेश्वराख्यं नियतं नमामि।।

यह भी पढ़ें – काशी विश्वनाथ की महिमा, यहां जीव के अंतकाल में भगवान शंकर तारक मंत्र का उपदेश करते हैं

यह भी पढ़ें –अकाल मृत्यु से मुक्ति दिलाता है महामृत्युंजय मंत्र

सनातन धर्म, जिसका न कोई आदि है और न ही अंत है, ऐसे मे वैदिक ज्ञान के अतुल्य भंडार को जन-जन पहुंचाने के लिए धन बल व जन बल की आवश्यकता होती है, चूंकि हम किसी प्रकार के कॉरपोरेट व सरकार के दबाव या सहयोग से मुक्त हैं, ऐसे में आवश्यक है कि आप सब के छोटे-छोटे सहयोग के जरिये हम इस साहसी व पुनीत कार्य को मूर्त रूप दे सकें। सनातन जन डॉट कॉम में आर्थिक सहयोग करके सनातन धर्म के प्रसार में सहयोग करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here