धूप से जलना, अलाइयाँ व पसीने की दुर्गन्ध से मुक्ति

0
795

धूप से जलना ( Sun Burn )- ( 1 ) यदि धूप से रंग काला होता है तो आधा कप कच्चे दूध में आधा नीबू निचोड़कर मिलाकर चेहरे, हाथ – पैरों पर लगायें, मलें। धूप से जलने के दुष्प्रभाव नष्ट हो जायेंगे।

( 2 ) नीबू और छाछ मिलाकर लगाने से धूप के कारण काला हुआ चेहरा निखर उठता है। चेहरे पर झुर्रियाँ हों तो दो चम्मच ग्लिसरीन में आधा चम्मच गुलाबजल एवं नीबू का रस मिलाकर रात्रि को चेहरे पर लगायें।

Advertisment

अलाइयाँ ( Prickly Heat )– गर्मी के मौसम में शरीर में अलाइयाँ, घमौरियाँ निकलती हैं। दिन में तीन बार नीबू पानी पीने से अलाइयाँ ठीक हो जाती हैं और फिर नहीं निकलतीं। अलाइयों पर नीबू का रस भी लगायें।

पसीने की दुर्गन्ध- नीबू के पत्तों को पीसकर मलने से पसीने की दुर्गन्ध दूर होती है। जहाँ कहीं दुर्गन्ध युक्त पसीना आता हो, विशेषकर बगल में, जहाँ अधिकतर पसीना आता है, नीबू के पत्ते पीसकर मलें, दुर्गन्ध नहीं आयेगी।

धूप से जलना ( Sun Burn ), अलाइयाँ ( Prickly Heat ) व पसीने की दुर्गन्ध से मुक्ति

 

सनातन धर्म, जिसका न कोई आदि है और न ही अंत है, ऐसे मे वैदिक ज्ञान के अतुल्य भंडार को जन-जन पहुंचाने के लिए धन बल व जन बल की आवश्यकता होती है, चूंकि हम किसी प्रकार के कॉरपोरेट व सरकार के दबाव या सहयोग से मुक्त हैं, ऐसे में आवश्यक है कि आप सब के छोटे-छोटे सहयोग के जरिये हम इस साहसी व पुनीत कार्य को मूर्त रूप दे सकें। सनातन जन डॉट कॉम में आर्थिक सहयोग करके सनातन धर्म के प्रसार में सहयोग करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here