जानिए, गाय का झुंड का बैठना, काले वस्त्र दिखना, ठोकर लगने और शहद का छत्ता देखना शुभ है या अशुभ

2
8154

गाय का झुंड अगर गाय का झुंड किसी के दरवाजे पर बैठना आरम्भ कर दे तो यह उस घर के निवासियों की प्रगति का सूचक है। उस घर में रहने वाले व्यक्तियों के शुभ समय आगमन का यह सूचक है।

Advertisment

गाय का झुंड जिस घर के बाहर बैठने लगता है, वहां शुभाशुभ होता है। बिगड़े कार्य बनने लगते है। कुल मिलाकर आने वाले अच्छे समय का यह सूचक होता है। गाय को वैसे भी हिंदू धर्म में अत्यन्त पवित्र पशु माना जाता है। इसका हर तरह से सम्मान करने से शुभता ही मिलती है।

काले वस्त्र-

कहीं जाते समय कोई काले वस्त्र पहने सामने मिले तो दुर्घटना का संकेत समझकर जाना स्थगित कर देना चाहिए। यह काला वस्त्र किसी ने पहना हो, शकुन की दृष्टि से अशुभ ही माना जाता है।

ठोकर लगना-

कहीं जाते समय पांव में किसी वस्तु से ठोकर लगे तो यह परेशानी की सूचना देता है।

चिड़िया का घोंसला-

अक्सर घरों में कहीं न कहीं चिड़िया घोंसला बना लेती है।

यह गृहवासियों के लिए सौभाग्यकारक है।

शहद का छत्ता-

कही जाते समय या घर में अगर शहर का छत्ता का दिख्ो तो शुभ नहीं माना जाता है।

सनातन धर्म, जिसका न कोई आदि है और न ही अंत है, ऐसे मे वैदिक ज्ञान के अतुल्य भंडार को जन-जन पहुंचाने के लिए धन बल व जन बल की आवश्यकता होती है, चूंकि हम किसी प्रकार के कॉरपोरेट व सरकार के दबाव या सहयोग से मुक्त हैं, ऐसे में आवश्यक है कि आप सब के छोटे-छोटे सहयोग के जरिये हम इस साहसी व पुनीत कार्य को मूर्त रूप दे सकें। सनातन जन डॉट कॉम में आर्थिक सहयोग करके सनातन धर्म के प्रसार में सहयोग करें।

2 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here