घरेलू उपाय :रक्तचाप, हृदय की दुर्बलता और रक्तस्राव में लाभकारी Beneficial in blood pressure, heart failure and bleeding
हृदय की धड़कन — नीबू ज्ञान – तन्तुओं की उत्तेजना को शान्त करता है। इससे हृदय की अधिक धड़कन सामान्य हो जाती है। उच्च रक्तचाप के रोगियों की रक्त – वाहिनियों को शक्ति मिलती है।
रक्तचाप और हृदय की दुर्बलता – हृदय की कमजोरी दूर करने के लिए नीबू में विशेष गुण हैं। इसके निरन्तर प्रयोग से रक्तवाहिनियों में लचक और कोमलता आ जाती है और इनकी कठोरता दूर हो जाती है। इसलिए उच्च रक्तचाप जैसे रोग को दूर करने में नीबू उपयोगी है। इससे बुढ़ापे तक हृदय शक्तिशाली बना रहता है एवं हृदयाघात ( Heart Attack ) का भय नहीं रहता है। कैसा भी ब्लडप्रेशर हो, पानी में नीबू निचोड़कर दिन में कई बार पीने से लाभ होता है। प्रातः एक नीबू का रस गर्म पानी में मिलाकर पीना हितकारी है।
हृदय रोग और उच्च रक्तचाप के रोगी नित्य तीन बार नीबू का पानी पीते रहें, मस्त रहें। आशातीत लाभ होगा।
रक्तस्राव — फेफड़े , आमाशय, गुर्दा, गर्भाशय और मूत्राशय से रक्त आने पर नीबू का रस ठण्डे पानी में मिलाकर दिन में तीन बार पीते रहने से आराम आ जाता है।
सावधानी – पैर के जोड़ों में दर्द, गले के टॉन्सिल, पेट में घाव ( Ulcer ) के रोगी को नीबू नहीं देना चाहिए। ऐसे लोग भी सावधानीपूर्वक नीबू के प्रयोग करें जिन्हें नीबू के प्रयोग से चक्कर आते हैं या निम्न रक्तचाप ( Low Blood Pressure ) हो जाता है।
raktachaap, hrday kee durbalata aur raktasraav mein laabhakaaree