सूखी त्वचा व तैलीय त्वचा ( Oily Skin ) करें ठीक tvacha va taileey tvacha ( oily skin ) karen theek
सूखी त्वचा ( Dry Skin )
( 1 ) सोने से पहले या स्नान के बाद एक भाग ग्लिसरीन, दो भाग गुलाबजल और एक भाग नीबू का रस मिलाकर चेहरे, हाथ, पैरों पर लगाने से त्वचा का सूखापन दूर होता है।
( 2 ) सूखी त्वचा पर हल्दी और नीबू का रस मिलाकर पेस्ट बना लें और त्वचा पर लेप करके आधा घण्टे बाद धोयें त्वचा का सूखापन दूर हो जायेगा।
( 3 ) चौथाई कप खीरे के रस में चार चम्मच बेसन, चार चम्मच दही, आधा नीबू निचोड़कर अच्छी तरह मिलाकर चेहरे तथा हाथ – पैरों पर मलकर लेप की तरह लगाकर आधा घण्टे बाद धोकर साफ कर दें। त्वचा में चिकनाई आ जायेगी।
( 4 ) शुष्क त्वचा के लिए रात को सोते समय एक चम्मच मलाई में नीबू का रस मिलाकर लगायें। सुबह उठकर चेहरा धो लें। इससे चेहरे के दाग और धब्बे कम होते हैं तथा त्वचा की रंगत निखरती है।
( 5 ) आधा कप दही में एक चम्मच पिसी हुई मुल्तानी मिट्टी, आधा नीबू निचोड़कर मिलाकर चेहरे, हाथ, पैरों पर मलकर लेप कर दें और आधा घण्टे बाद धोयें त्वचा का सूखापन दूर हो जायेगा।
तैलीय त्वचा ( Oily Skin )
( 1 ) नित्य प्रातः गुनगुने पानी में आधा नीबू का रस एक चम्मच शहद के साथ पीने से त्वचा कांतियुक्त होती है। तैलीय त्वचा के लिए दिन में कई बार नीबू पानी पियें। तैलीयपन कम हो जायेगा। त्वचा में निखार लाने के लिए कच्चे दूध में नीबू का रस मिलाकर त्वचा पर मलें।
( 2 ) तैलीय त्वचा पर दाग – धब्बे व मुँहासे अधिक निकलते हैं। तैलीय त्वचा वालों को नित्य दो बार साबुन लगाकर चेहरा धोना चाहिए। चेहरे पर नीबू रगड़ने से तैलीय त्वचा में लाभ होता है।