किसी कार्य के लिए यदि आप जा रहे हो या किसी कार्य को आरम्भ कर रहे हो, ऐसे में अगर सफाई कर्मचारी गली में झाड़ू लगाता दिख जाए तो यह एक अच्छा शकुन माना जाता है। यह भविष्य को लेकर अच्छा संकेत है। विश्ोष तौर पर जिस प्रयोजन को लेकर आप जा रहे है, यह उसके पूर्णता का संकेत है। यानी अब आप कहीं भी जा रहे हो और आपको सफाई कर्मी आपको सफाई करते नजर आए तो आप से शुभता ही जाने। शकुन की दृष्टि से इसे अच्छा माना जाता है।
कबाड़ी-
अगर आप किसी कार्य के लिए प्रस्थान कर रहे हो और आपको टूटा-फूटा लोहा खरीदने वाला कबाड़ी दिख जाए तो यह भी कार्य में सफलता का संकेत है। जिस कार्य के लिए आप प्रस्थान कर रहे है, वह आवश्य पूर्ण होता है, लेकिन यह सभी शकुन स्वभाविक रूप से होते है तो ही कारगर होते है। शकुन के लिए ऐसा कृत्य कराने से यह प्रभावी नहीं होते है।
Advertisment
सनातन धर्म, जिसका न कोई आदि है और न ही अंत है, ऐसे मे वैदिक ज्ञान के अतुल्य भंडार को जन-जन पहुंचाने के लिए धन बल व जन बल की आवश्यकता होती है, चूंकि हम किसी प्रकार के कॉरपोरेट व सरकार के दबाव या सहयोग से मुक्त हैं, ऐसे में आवश्यक है कि आप सब के छोटे-छोटे सहयोग के जरिये हम इस साहसी व पुनीत कार्य को मूर्त रूप दे सकें।
सनातन जन डॉट कॉम में आर्थिक सहयोग करके सनातन धर्म के प्रसार में सहयोग करें।