क्यारियों का फलने-फूलने, आटा छिटकने और जलभरा कलश देखने का क्या है मतलब

0
1117

यदि आपको घर में लगी क्यारियों से शकुन-अपशकुन का भान करना है। घर की रसोई में आटा छिटकने से शकुन-अपशकुन का भान करना हो या जल से परिपूर्ण कलश दर्शन को शकुन के रूप में विचार करना है तो आइये, हम आपको इस लेख में संक्ष्ोप में बताते हैं।

क्यारियां-

यदि घर के सामने या अगल-बगल बनी क्यारियां हो और फूले-फलें तो उस घर में सुख-समृद्धि बढ़ती जाती है। यह इंगित करता है कि घर में समृद्धि के द्बार खुले हुए हैं। इसे प्रकृति का संकेत समझना चाहिए।

Advertisment

आटा-

रसोईघर में जब गृहणी आटा गूंथ रही हो और थोड़ा सा आटा उछले तो घर पर मेहमान के आने की सूचना होती है। यह मेहमान कुछ दिन ठहरने वाले होते हैं। कुल मिलाकर यह शकुन अच्छा ही माना जाता है।

कलश-

किसी कार्य के लिए घर से निकलते समय अगर कोई जल से परिपूर्ण जल कलश यानी घड़ा आपको दिख जाए तो यह अत्यन्त शुभकारी है। इससे शुभता ही प्राप्त होती है। शकुन की दृष्टि से यह बहुत अच्छा होता है।

सनातन धर्म, जिसका न कोई आदि है और न ही अंत है, ऐसे मे वैदिक ज्ञान के अतुल्य भंडार को जन-जन पहुंचाने के लिए धन बल व जन बल की आवश्यकता होती है, चूंकि हम किसी प्रकार के कॉरपोरेट व सरकार के दबाव या सहयोग से मुक्त हैं, ऐसे में आवश्यक है कि आप सब के छोटे-छोटे सहयोग के जरिये हम इस साहसी व पुनीत कार्य को मूर्त रूप दे सकें। सनातन जन डॉट कॉम में आर्थिक सहयोग करके सनातन धर्म के प्रसार में सहयोग करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here