सपने में चेतावनी, मद्यपान, बादाम, वेदी व लंगर देखना

0
887

सपने में चेतावनी, मद्यपान, बादाम, भीख, वेदी, अंगविच्छेदन व लंगर देखना

चेतावनी- स्वप्न में यदि किसी को सावधान रहने की चेतावनी दी जाती है तो समझना चाहिए कि उसे समस्त व्यवसायों में सफलता प्राप्त होगी।

Advertisment

मद्यपान  – स्वप्न में शराब पीना अच्छे भाग्य का चिन्ह है। पर उसे बोतलों में देखना -बुरे दिनों की सूचना देता है।

बादाम – बादाम कठिनाइयों के चिन्ह हैं परन्तु यदि स्वप्न में उन्हें कोई खाता है तो यह उसके अच्छे भाग्य और लाभ का सूचक है। स्वप्न में बादाम कठिनाइयों की सूचना देता है।

भीख – स्वप्न में दूसरों को यदि कोई भीख देता है तो यह उसकी लम्बी आयु और प्रसन्नता का सूचक है। किन्तु भीख प्राप्त करना दरिद्रता और मुसीबत का संकेत है। यदि विवाहित स्त्री स्वप्न में भीख प्राप्त करती है तो समझना चाहिए कि उसका पति सख्त बीमार होगा या उसकी नौकरी छूट जायेगी।

वेदी– स्वप्न में वेदी देखना लाभप्रद विवाह और व्यापार में प्राप्ति का सूचक है यदि रोगी मनुष्य स्वप्न में वेदी देखता है तो समझो वह बहुत शीघ्र स्वस्थ्य होगा। यदि सन्तानोत्पति के योग्य विवाहित स्त्री देखे तो उसके परमात्मा से डरने वाला पुत्र उत्पन्न होगा और यदि विधवा देखे तो समझो कि वह किसी तीर्थ की यात्रा करेगी।

अंगविच्छेदन– मनुष्य कभी – कभी स्वप्न में देखता है कि उसका कोई अंग काटा जा रहा है। ऐसा स्वप्न किसी विश्वस्त मित्र या सलाहकार का मृत्यु का सूचक है।

लंगर– लंगर डालने का स्वप्न सारी इच्छाओं के पूर्ण होने का सूचक है। परन्तु स्वप्न में लंगर उठाने का अर्थ है लम्बी यात्रा पर जाना।

नोट – पानी का जहाज यात्रा के बाद जब कहीं ठहरना चाहता है तो वह एक लोहे का बहुत भारी कांटा नदी या समुद्र में डालता है, जिससे जहाज वही ठहर जाता है। उस लोहे को लंगर कहते है। लंगर विश्वास का सूचक है।

 

Seeing warning, drinking, almonds, begging, altar, amputation and anchor in dream

सनातन धर्म, जिसका न कोई आदि है और न ही अंत है, ऐसे मे वैदिक ज्ञान के अतुल्य भंडार को जन-जन पहुंचाने के लिए धन बल व जन बल की आवश्यकता होती है, चूंकि हम किसी प्रकार के कॉरपोरेट व सरकार के दबाव या सहयोग से मुक्त हैं, ऐसे में आवश्यक है कि आप सब के छोटे-छोटे सहयोग के जरिये हम इस साहसी व पुनीत कार्य को मूर्त रूप दे सकें। सनातन जन डॉट कॉम में आर्थिक सहयोग करके सनातन धर्म के प्रसार में सहयोग करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here