सपने में बाहुएं, बाजूदार कुर्सी, सेना व कलाकार में देखना

0
975

सपने में बाहुएं, बाजूदार कुर्सी, सेना व कलाकार में देखना

बाहुएं- यदि कोई स्वप्न में देखें कि उसकी बाहुएं मांसल और पुष्ट हैं तो समझो उसकी पदोन्नति होगी, जहां वहां अधिक शक्ति का प्रयोग कर सकेगा। इसके विपरीत यदि कोई देखे कि उसकी बाहुएं रोगयुक्त हैं या अयोग्य हैं तो समझो कि उसका पदहास, दरिद्रता और हानि होगी। यदि ऐसा ही कोई स्त्री देखे तो उसके पति या पुत्र की मृत्यु हो सकती है।

यदि आप देखते हैं कि आपका दाहिना हाथ काट दिया गया है तो समझो कि आप के संरक्षक या आपके भाई की मृत्यु होगी। यदि आप के दोनों हाथ कटे दीखें तो समझो कि आप बन्दी बनेंगे या रोगाक्रांत होंगे। विवाहित स्त्री ऐसे देखे तो समझो यह विधवा होने वाली है। यदि आपका कोई हाथ टूट जाये तो यह दुःख और हानि का सूचक है और यदि आप अपने हाथ फूले हुए देखते है तो समझिये कि आपके सम्बन्धियों या मित्रों में से किसी को अपरिचित व्यक्ति से लाभ होगा। यदि बाहु से खून बहता दिखाई दे तो गरीबी का संकेत है। यदि कोई देखें कि उसकी बाहु में बाल बड़े – बड़े हो गये हैं तो समझो कि उसकी सम्पत्ति और स्थिति ( पदवी ) की उन्नति होगी।

Advertisment

बाजूदार कुर्सी – यदि कोई स्वप्न में बाजूदार कुर्सी पर अपने को पड़ा देखता है तो यह उसकी ऊंची स्थिति का सूचक है। यदि कोई देखे कि बाजूदार कुर्सी की टांग टूटी है तो समझो कि या तो उसकी पदहानि होगी या ऐसे स्थान को बदली होगी, जिसे वह पसन्द नहीं करेगा।

सेना- यदि स्वप्न में सेना आती हुई या खड़ी स्थिति में दोखे तो यह अच्छे भाग्य का सूचक है। किन्तु यदि जाती हुई दोखे तो दुर्भाग्य ( संकट ) को सूचक है। यदि सेना पराजित होती हुई दोखे तो समझो कि बुरे दिन आने वाले हैं। परन्तु यदि सेना विजयी हो तो यह सौभाग्य की निशानी है।

कलाकार- यदि स्वप्न में कोई कलाकार दीखता हैं तो यह आनन्द का सूचक है। इससे पर्याप्त धन प्राप्त होने का भी संकेत मिलता है।

सनातन धर्म, जिसका न कोई आदि है और न ही अंत है, ऐसे मे वैदिक ज्ञान के अतुल्य भंडार को जन-जन पहुंचाने के लिए धन बल व जन बल की आवश्यकता होती है, चूंकि हम किसी प्रकार के कॉरपोरेट व सरकार के दबाव या सहयोग से मुक्त हैं, ऐसे में आवश्यक है कि आप सब के छोटे-छोटे सहयोग के जरिये हम इस साहसी व पुनीत कार्य को मूर्त रूप दे सकें। सनातन जन डॉट कॉम में आर्थिक सहयोग करके सनातन धर्म के प्रसार में सहयोग करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here