गैस व अपच से मिले राहत, आयुर्वेदिक उपचार

0
1843
विमान, आयु, जूड़ी बुखार व हवा दिखाना

गैस – ( 1 ) एक चम्मच नीबू का रस, एक चम्मच पिसी हुई अजवायन, आधा कप गर्म पानी में मिलाकर सुबह – शाम पियें।

( 2 ) एक गिलास पानी में एक नीबू निचोड़कर चौथाई चम्मच मीठा सोडा मिलाकर नित्य पियें।

Advertisment

( 3 ) आधा गिलास गर्म पानी में आधा नीबू निचोड़कर जरा – सी पिसी हुई कालीमिर्च की फंकी सुबह – शाम लें।

( 4 ) सौंठ एक चम्मच, साबुत अजवायन 50 ग्राम, नीबू के रस में भिगोकर छाया में सुखायें। जब भी खाना खायें, खाने के बाद इसकी एक चम्मच चबायें।

( 5 ) नीबू काटकर इसकी फाँकों में नमक, कालीमिर्च भरकर गर्म करके चूसने से गैस में लाभ होगा।

( 6 ) एक चम्मच नीबू का रस इतनी ही मात्रा में शहद और अदरक का रस मिलाकर रोजाना तीन बार सेवन करें, गैस नहीं बनेगी।

( 7 ) खाने के बाद आधा नीबू एक कप पानी में निचोड़कर पियें।

( 8 ) नीबू के पाँच बीज, चौथाई चम्मच सोंठ – दोनों पीसकर आधा कप गर्म पानी में घोल कर पियें। इससे गैस जो पेट में भरी है निकल जायेगी।

अपच ( Dyspepsia ) — भोजन नहीं पचता हो, खट्टी डकारें आती हों-

( 1 ) पपीते पर, नीबू , कालीमिर्च डालकर सात दिन प्रातः खायें।

( 2 ) भोजन के साथ मूली पर नमक, नीबू डालकर नित्य खायें।

( 3 ) नीबू पर काला नमक, कालीमिर्च डालकर नित्य तीन बार चूसें। अपच व पेट के सामान्य रोग ठीक हो जायेंगे। भूख अच्छी लगेगी।

( 4 ) खाने से पहले नीबू पर सेंधा नमक डालकर चूसें।

सनातन धर्म, जिसका न कोई आदि है और न ही अंत है, ऐसे मे वैदिक ज्ञान के अतुल्य भंडार को जन-जन पहुंचाने के लिए धन बल व जन बल की आवश्यकता होती है, चूंकि हम किसी प्रकार के कॉरपोरेट व सरकार के दबाव या सहयोग से मुक्त हैं, ऐसे में आवश्यक है कि आप सब के छोटे-छोटे सहयोग के जरिये हम इस साहसी व पुनीत कार्य को मूर्त रूप दे सकें। सनातन जन डॉट कॉम में आर्थिक सहयोग करके सनातन धर्म के प्रसार में सहयोग करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here