सपने में चमगादड़, नहाना, युद्ध व संगीन

0
1011
सपने में चमगादड़, नहाना, युद्ध व संगीन

चमगादड़- स्वप्न में चमगादड़ का दीखना अपशकुन है। यह बुरे स्वास्थ्य और कष्टों का संदेशवाहक है।

नहाना- स्वप्न में नहाना अच्छे स्वास्थ्य को प्रकट करता है। दूसरों को नहाते देखो तो समझो अच्छा भाग्य आने वाला है। यदि कोई रोगी देखे कि वह नहा रहा है। तो समझना चाहिए कि वह शीघ्र ही रोग से मुक्ति पा जायेगा यदि कोई देखे कि वह गंदे पानी में नहा रहा है तो समझो कि उसके किसी सम्बन्धी अथवा मित्र की मृत्यु होगी। यदि गरम पानी में नहाये तो यह खुशहाली के आने का सूचक है। पर यदि बहुत गरम या बहुत ठण्डे पानी से नहाये तो यह परिवार में होने वाले कष्ट का सूचक है। समुद्र में स्नान करे तो समझो भाग्योन्नति और प्रतिष्ठा होने वाली है। नहाने से पहले कपड़े तो उतारे पर फिर नहाये नहीं तो समझो अल्पकालिक कष्ट मिलेगा।

Advertisment

युद्ध- स्वप्न में युद्ध देखे तो कष्ट मिलने का सूचक है। यदि बड़ा युद्ध हो तो समझो उसके गांव या शहर में गड़बड़ होगी। यदि स्वप्न द्रष्टा युद्ध भूमि से दूर है तो समझना चाहिए कि उसे तो कुछ नहीं होगा पर उसके सम्बन्धी या आश्रित कष्ट उठायेंगे। यदि वह देखता है कि वह स्वयं युद्ध में भाग ले रहा है तो उसको कष्ट होगा। इसका यह भी तात्पर्य है कि उसे प्रेम व्यवहार या व्यापार में असफलता होगी। यदि युद्ध को समाप्त होता हुआ देखे तो यह परिवार में शान्ति का सूचक है।

संगीन- बन्दूक ( राइफल ) में आगे जो बरछी लगी रहती है इसे संगीन कहते हैं। यदि संगीन देखे तो यह आने वाली आपत्ति का द्योतक है। यदि सेना का नायक ( अथवा जाति या गांव का मुखिया ) स्वप्न में संगीन देखे तो समझो भयंकर विनाशकारी युद्ध होगा।

सनातन धर्म, जिसका न कोई आदि है और न ही अंत है, ऐसे मे वैदिक ज्ञान के अतुल्य भंडार को जन-जन पहुंचाने के लिए धन बल व जन बल की आवश्यकता होती है, चूंकि हम किसी प्रकार के कॉरपोरेट व सरकार के दबाव या सहयोग से मुक्त हैं, ऐसे में आवश्यक है कि आप सब के छोटे-छोटे सहयोग के जरिये हम इस साहसी व पुनीत कार्य को मूर्त रूप दे सकें। सनातन जन डॉट कॉम में आर्थिक सहयोग करके सनातन धर्म के प्रसार में सहयोग करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here