सपने में बाजार, शहतीर, सेम व रीछ

0
1109
सपने में बाजार, शहतीर, सेम व रीछ

बाजार– बाजार में घूमने का स्वप्न देखना शुभ शकुन है, पर किसी सवारी में बाजार जाना मुसीबत को बताता है।

शहतीर– शहतीर लकड़ी के लम्बे मोटे लट्ठे को कहते हैं। स्वप्न में शहतीर का देखना बड़ी प्रसिद्धि का सूचक है। यदि शहतीर लम्बी है तो द्रष्टा की व्यापार में उन्नति होगी, किन्तु यदि शहतीर छोटी हो जाती है तो इसका अर्थ है कि स्वप्न देखने वाले की ख्याति में बट्टा लगेगा वह दूसरों की निगाहों में गिर जायेगा। यदि शहतीर चटक जाती है और टूट जाती है तो यह उपस्थित भारी खतरे का सूचक है।

Advertisment

सेम – स्वप्न में सेमों का दीखना अच्छे दिनों के आगमन को बताता है। पर यदि स्वप्न में कोई कच्ची सेम खाता है तो समझो लड़ाई झगड़े होंगे।

रीछ– यदि रीछ स्वप्न में दीखे तो समझो किसी शक्तिशली से शत्रुता होगी। रीछ आक्रमण करता है तो समझो शत्रु चिरकाल तक दुःखी करेंगे। यदि भागता हुआ रीछ दीखे तो खुशहाली आने का सूचक है। स्वप्न में यदि रीछ द्वारा मार डाला जाय तो दुःख के दिन बीतने का संकेत है। यदि रीछ पहाड़ी की चोटी से टेढ़ा – मेढ़ा उतरता दीखे तो समझना चाहिए कि मुकदमेबाजी में फँस कर मस्तिष्क की शान्ति नहीं रहेंगी। परन्तु यदि रीछछ पहाड़ी पर चढ़ता हुआ दीखे और चोटी पर जाकर लुप्त हो जाय तो समझो द्रष्टा के सब दुःख दूर हो जायेंगे। यदि रीछ सफेद हो और खड़ा हुआ नाचता हुआ दीखे तो स्वप्न देखने वाले के उच्च अधिकारी उसके अनुकूल होंगे और या तो उसकी पदोन्नति होगी या वेतन में वृद्धि होगी। वह अपने सभी उच्च अधिकारियों को प्रिय होगा। यदि काले रीछ का शव पानी पर तैरता हुआ दीखे तो इसका अर्थ है कि भारी वर्षा होगी और स्वप्न द्रष्टा को चाहिए कि अपने मित्रों और पड़ोसियों को आने वाली भारी आपत्ति से सावधान कर दे। यदि शव सफेद रीछ का हो और किसी मल्लाह द्वारा देखा जाये तो समुद्री तूफान और बर्फीले पहाड़ की चेतावनी है। यदि रीछों का झुण्ड दोखे तो समझो कोई शत्रु हमला करेगा।

सनातन धर्म, जिसका न कोई आदि है और न ही अंत है, ऐसे मे वैदिक ज्ञान के अतुल्य भंडार को जन-जन पहुंचाने के लिए धन बल व जन बल की आवश्यकता होती है, चूंकि हम किसी प्रकार के कॉरपोरेट व सरकार के दबाव या सहयोग से मुक्त हैं, ऐसे में आवश्यक है कि आप सब के छोटे-छोटे सहयोग के जरिये हम इस साहसी व पुनीत कार्य को मूर्त रूप दे सकें। सनातन जन डॉट कॉम में आर्थिक सहयोग करके सनातन धर्म के प्रसार में सहयोग करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here