भारत तिब्बत सहयोग मंच का होगा सूबे में विस्तार

0
2500

लखनऊ। भारत तिब्बत सहयोग मंच के रजत जयंती समारोह की तैयारियां शुरू हो गई है। इसकी तैयारियों की समीक्षा शुक्रवार को शुभम गेस्ट हाउस में हुई बैठक में की गई। बैठक को सम्बोधित करते हुए मंच के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष स्वामी दिव्यानंद ने संगठन के सदस्यों मंच के उद्देश्यों से भी अवगत कराया।

इस मौके पर स्वामी दिव्यानंद ने कहा कि संगठन कैलाश मानसरोवर की मुक्ति के लिए लम्बे समय से संघर्षरत है। अब इसे लेकर आंदोलन तेज किया जाएगा। इसके अलावा तिब्बत की आजादी के मुद्दा और चीन सीमा विवाद भी हल करने को लेकर संगठन आवाज उठाएगा।

Advertisment

उन्होंने कहा कि चीन ने 1962 के युद्ध के बाद चीन ने भारत की 42 वर्ग किलोमीटर की जमीन पर कब्जा कर लिया था, इसे चीन के कब्जे के मुक्त कराने की मांग संगठन समय-समय से उठाता रहा है। इन्हीं उद्देश्यों संगठन अब राष्ट्रीय स्तर पर आवाज बुलंद करेगा। बैठक में संगठन के विस्तार पर चर्चा भी की जाएगी।

उन्होंने बताया कि पांच मई को अगले साल धर्मशाला में रजत जयंती समारोह होना है। इसे लेकर संगठन के सदस्यों से विचार विमर्श किया गया। तवांग विवाद और अरुणाचल प्रदेश के मुद्दे पर भी विचार विमर्श किया गया।

इस मौके पर पूर्वी क्षेत्र संयोजक श्री मनोज कृष्ण श्रीवास्तव राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य श्री के पी मिश्रा जी राष्ट्रीय मंत्री श्रीमती शालिनी पांडे जी संरक्षक श्री जीडी शुक्ला जी अवध प्रांत कार्यकारी अध्यक्ष श्री अजय पांडे जी अवध प्रांत महामंत्री अजीत कुमार श्रीवास्तव प्राप्त महिला अध्यक्ष डॉ प्रियंका शुक्ला जी उपाध्यक्ष श्री आर एल शुक्ला जी उपाध्यक्ष श्री संजीव गुप्ता जी उपाध्यक्ष उपाध्यक्ष श्रीमती रंजना वाजपेई श्री उत्कर्ष बाजपेई जी कोषाध्यक्ष डॉक्टर राजकुमार श्रीवास्तव प्रांत सचिव श्री गजेंद्र त्रिपाठी जी लखनऊ जिला अध्यक्ष श्री शांतनु शुक्ला जी नवनियुक्त प्रांत मीडिया प्रभारी श्री गिरिजेश जैसवाल जी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ स्वयं सेवक श्री सुधांशु श्रीवास्तव जी भारत तिब्बत सहयोग मंच अवध प्रांत के श्री विक्रम सिंह चंदेल जी श्री नवीन गुप्ता जी श्रीमती निहारिका शुक्ला जी मधु जी इत्यादि मुख्य रूप से सम्मिलित हुए l कार्यक्रम के अंत में पूर्वी क्षेत्र के संयोजक श्री मनोज कृष्ण श्रीवास्तव जी ने अवध प्रांत के सभी सदस्यों को धन्यवाद दिया l

सनातन धर्म, जिसका न कोई आदि है और न ही अंत है, ऐसे मे वैदिक ज्ञान के अतुल्य भंडार को जन-जन पहुंचाने के लिए धन बल व जन बल की आवश्यकता होती है, चूंकि हम किसी प्रकार के कॉरपोरेट व सरकार के दबाव या सहयोग से मुक्त हैं, ऐसे में आवश्यक है कि आप सब के छोटे-छोटे सहयोग के जरिये हम इस साहसी व पुनीत कार्य को मूर्त रूप दे सकें। सनातन जन डॉट कॉम में आर्थिक सहयोग करके सनातन धर्म के प्रसार में सहयोग करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here