चिड़िया– स्वप्न में चिड़ियों को देखना आने वाले अच्छे भाग्य का सूचक है। उन्हें पकड़ना धन और सौभाग्य का सूचक है उनका चहचहाना सुने तो यह आने वाली खुशहाली को बताता है। पर यदि उन्हें मारता है तो यह दुर्भाग्य का चिन्ह है। चिड़ियों को इधर – उधर उड़ता देखे तो समझना कि धन की हानि होगी। परन्तु यदि पिंजड़े में बन्द पक्षियों को खोल देता है तो जो काम उसने हाथ में लिया है उसमें सफलता मिलेगी और साधारणतः वैसे भी उन्नति होगी। दाना डालकर चिड़ियों को जाल में फंसाना हानि का द्योतक है। किसी पक्षी के अण्डे देखना सौभाग्य को बताता है। यदि अण्डे सेये जाते हुए देखे पर बच्चों के अभी पर न निकले हों तो मुकदमें में असफलता बताता है। यदि घोंसले में टूटे हुए अण्डे देखे तो दरिद्रता और कष्ट पूर्ण जीवन का सूचक है। छोटी चिड़ियों को लड़ते देखे तो समझो मुसीबत आने वाली है। पर यदि वे उड़ जाती हैं तो यह अच्छा है।
पैदा होना– यदि कोई अपने को नीच जाति में पैदा होना देखे तो यह अमित धन को बताता है। परन्तु ऊंची जाति में जन्म लेना देखें तो यह दरिद्रता का सूचक है।
काटना ( दांतों से ) – स्वप्न में यदि आप दूसरे को काटते हैं तो यह बदला लेने का सूचक है। यदि द्रष्टा को कोई और काटे तो समझो कि दूसरे लोग उससे घृणा और द्वेष करेंगे। यदि द्रष्टा देखे कि कुत्ते ने काट खाया तो या तो उसके शत्रु उस पर आक्रमण करेंगे या वह सख्त बीमार पड़ेगा।