मधुमेह, Typhoid , घाव, रक्तशोधक व खुजली में लाभ

0
470

मधुमेह, आंत्रज्वर ( Typhoid ), घाव, रक्तशोधक व खुजली में लाभ

सुखाकर मधुमेह ( Diabetes ) – इसके रोगी को नारंगी कम मात्रा में कभी – कभी दे सकते हैं।

Advertisment

आंत्रज्वर ( Typhoid ) – नारंगी गर्मी, ज्वर और अशान्ति दूर करती है। रोगी को दूध में नारंगी का रस मिलाकर पिलायें, नारंगी खिलाएँ। दिन में कई बार नारंगी खाएँ। रोगी को नारंगी खिलाकर दूध पिलायें। इससे ऊष्मा कम होती है, मूत्र एवं मल खुलकर आता है।

प्यास – प्यास अधिक लगने पर नारंगी खाने से प्यास कम होती है।

घाव – नारंगी खाने से घाव जल्दी भरते हैं।

रक्तशोधक- नारंगी रक्त की सफाई करती है।

खुजली— नारंगी के छिलके पानी के साथ पीसकर खुजली वाले अंगों पर मलकर लेप करें। एक घण्टे बाद धोयें पुरानी खुजली व तेज चलने वाली खुजली में लाभ होगा। नारंगी खायें व रस भी पियें। नारंगी के सूखे छिलकों का पाउडर मलने से भी लाभ होता है।

सनातन धर्म, जिसका न कोई आदि है और न ही अंत है, ऐसे मे वैदिक ज्ञान के अतुल्य भंडार को जन-जन पहुंचाने के लिए धन बल व जन बल की आवश्यकता होती है, चूंकि हम किसी प्रकार के कॉरपोरेट व सरकार के दबाव या सहयोग से मुक्त हैं, ऐसे में आवश्यक है कि आप सब के छोटे-छोटे सहयोग के जरिये हम इस साहसी व पुनीत कार्य को मूर्त रूप दे सकें। सनातन जन डॉट कॉम में आर्थिक सहयोग करके सनातन धर्म के प्रसार में सहयोग करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here