सीताफल ( CUSTARD APPLE ) : इन रोगों में रामबाड़

0
6633

सीताफल ( CUSTARD APPLE ) की प्रकृति शीतल है । दो सीताफल नित्य खायें। इससे शरीर स्वस्थ और नीरोग रहेगा, साथ ही पुराने दस्त, संग्रहणी, कब्ज़, भूख की कमी, उल्टी, गठिया, हृदय रोग, कूकर खाँसी, रक्तवृद्धि, यौनशक्ति वृद्धि,

सीताफल ( CUSTARD APPLE ) : इन रोगों में रामबाड़

स्मरणशक्ति का विकास, माँसपेशियाँ सुदृढ़, स्फूर्ति, सर्दी, कफ, प्लूरिसी, टी.बी. आदि रोगों में लाभ होगा।
नारू रोग होने पर सीताफल की पत्तियों को पीसकर नित्य तीन बार लेप करने से लाभ होता है।
भूख लगती है। अधिक लगती हो तो दो सीताफल नित्य, दो बार खाने से भूख कम लगने लगती है। सीताफल में मैग्निशीयम की भी मात्रा पाई जाती है, इसलिए इसे खाने से शरीर में पानी की मात्रा संतुलित रहती है। सीताफल हमारे शरीर में ब्लड प्रेशर को नियंत्रित करने का काम भी करता है, इसके रोजाना खाने से हमारे शरीर में खून का प्रवाह संतुलित रहता है। शुगर के नियंत्रण में सीताफल बहुत ही लाभकारी साबित होता है, इसलिए डॉक्टर भी शुगर के मरीजों को सीताफल खाने की सलाह देते हैं।
अधिक मात्रा में कोलेस्ट्रॉल हमारे शरीर के लिए बहुत हानिकारक होता है, जो हमारे शरीर में कई बीमारियों को न्यौता भी देता है। सीताफल हमारे शरीर में कोलेस्ट्रॉल को नियंत्रित करता है। एनीमिया जैसी बीमारी से पीडि़त लोगों के लिए सीताफल एक दवाई का काम करता है। डॉक्टर भी एनिमीया के मरीजों को सीताफल खाने की सलाह देते हैं। सीताफल में नेचुरल एंटीऑक्सीडेंट और विटामिन सी की मात्रा भरपूर पाई जाती है। विटामिन सी हमारे शरीर के इम्यून सिस्टम को बढ़ाता है, जिससे हमारे शरीर को गंभीर बीमारियों से लडऩे में सहायता मिलती है। सीताफल में विटामिन बी कॉम्प्लेक्स की भी भरपूर मात्रा पाई जाती है। यह विटामिन हमारे दिमाग को तेज करने और मन को एकाग्र करने में मदद करता है।

Advertisment

डायबिटीज में फायदा 

कस्टर्ड एप्पल का जीआई लेवल 54 होता है लेकिन ग्लाइसेमिक लोड 10.2 है। अगर डायबिटीज के मरीज कस्टर्ड एप्पल का सेवन सीमित मात्रा में करते हैं तो उनके लिए यह काफी फायदेमंद साबित हो सकता है।
कस्टर्ड एप्पल खाने से क्या फायदा होता है?

बहुत ही फायदेमंद-
– पाचन संबंधी समस्याएं हो सकती है दूर
– दिल को रखता है स्वस्थ
– आंखों की रोशनी बढ़ाने में सहायक
– अस्थमा
– त्वचा और बालों के लिए फायदेमंद
– कमजोरी हो सकती है दूर

-यौनशक्ति वृद्धि

– रक्तवृद्धि

सनातन धर्म, जिसका न कोई आदि है और न ही अंत है, ऐसे मे वैदिक ज्ञान के अतुल्य भंडार को जन-जन पहुंचाने के लिए धन बल व जन बल की आवश्यकता होती है, चूंकि हम किसी प्रकार के कॉरपोरेट व सरकार के दबाव या सहयोग से मुक्त हैं, ऐसे में आवश्यक है कि आप सब के छोटे-छोटे सहयोग के जरिये हम इस साहसी व पुनीत कार्य को मूर्त रूप दे सकें। सनातन जन डॉट कॉम में आर्थिक सहयोग करके सनातन धर्म के प्रसार में सहयोग करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here