किसी की आर्थिक स्थिति कमजोर होती जा रही हो, ऐसे में उसे धन-वैभव और सौभाग्य की प्राप्ति करनी हो, इसके लिए सामान्य उपाय हम आपको बताने जा रहे है, जिन्हें अपना कर अर्थिक कठिनाओं को कम किया जा सकता है। यदि धीरे-धीरे आर्थिक स्थिति कमजोर हो रही हो तो 21 शुक्रवार तक 9 वर्ष से कम आयु की 5 कन्याओं को खीर मिश्री का प्रसाद बांटें। अपने घर में नियमित दीपक हर कोई जलाता है । यदि उस दिए की बाती की जगह मौली रखती रखी जाए तो मां लक्ष्मी सर्वाधिक प्रसन्न हो जाएंगी।
हर शुक्रवार को श्री सूक्त का पाठ नियमित रूप से श्रद्धा पूर्वक करें। यदि आर्थिक समस्या से छुटकारा पाना चाहते हैं तो लगातार पांच गुरुवार को किसी सुहागन स्त्री को सुहाग सामग्री दान दें। घर में प्रतिदिन पोछा लगाते समय पानी में नमक मिलाकर पोछा लगाएं। इससे घर आंगन में शांति आती है। प्रत्येक पूर्णिमा तिथि पर प्रातः 10 बजे करीब पीपल के पेड़ पर मां लक्ष्मी का आगमन होता है। अगर आर्थिक समस्या से ग्रसित व्यक्ति ऐसे समय पीपल के साथ मां लक्ष्मी की उपासना करें तो उसकी आर्थिक समस्या दूर होगी। घर में धन रखने के स्थान पर लाल रेशमी कपड़े में 11 छुआरे रखें। इससे भी धन लाभ होता है।