मेष राशि या लग्न के जातकों को दाम्पत्य कलह से मुक्ति मिल सकती है। वह भी निम्न उल्लेखित साधारण उपाय अपनाने से। यहां हम आपको बहुत ही आसान उपाय बताने जा रहे है, जिससे आपका वैवाहिक जीवन खुशमय हो सकता है।
मेष लग्न या राशि में जन्मे जातक सुखी दाम्पत्य जीवन के लिए शुक्रवार को प्रात: एक रेशमी रंग-बिरंगा कपड़ा लें। इस कपड़े में थोड़ा सा कपूर, मिश्री, स्फटिक या क्रिस्टल का एक मनका, पांच गोमती चक्र और पांच सफेद चमेली के फूल रखे। इस समाग्री को उस कपड़े से बांधकर पोटली बना लें। धूप-दीप करके ऊॅँ शुक्राय नम: का जप करके इस पोटली को किसी बाग-बगीचे में थोड़ा सा गड्ढा खोदकर दबा दें। इससे आपके वैवाहिक जीवन की अड़चने दूर होंगी। आपका वैवाहिक जीवन सुखमय, प्रेमपूर्वक और खुशियों से भरा-पूरा होगा।
यह साधारण उपाय आप यानी मेष राशि या लग्न के जातक अपना जीवन खुशमय बना सकते हैं। मेष राशि के जातक यदि यह उपाय अपनाने के ही भगवान का श्रद्धा से पूजन-अर्चन नित्य करें तो उनके लिए जीवन में खुशहाली के द्बार खुल जाते हैं। भगवान भोलेनाथ को श्रद्धा के साथ जल अर्पित करने और नारायण का ध्यान-पूजन करने से जातक की बाधाएं दूर होती हैं।