मीन राशि के जातक ये रुद्राक्ष धारण करें, मिलेगी अपार सफलता

0
4438

मीन राशि के जातक अत्यधिक सपने देखते हैं। वे मीठा बोलने वाले और व्यवहार कुशल होते हैं। स्वास्थ्य की दृष्टि से वे काफी कमजोर माने जाते है, जो भी कार्य इस राशि के जातक करते है, वे उसमें डूब जाते हैं और पूरी तल्लीनता से करते हैं। यही इस राशि के जातकों का गुण होता है।

शुद्ध सोने की टोपी में जड़ित एवं मंत्रसिद्ध चैतन्य एकमुखी रुद्राक्ष धारण करने से इनके जीवन में सफलता व समृद्धि का दौर आरम्भ होता है। राशि के जातक चूंकि अत्यधिक स्वप्न देखने वाले होते हैं, इसलिए इनके क्रियाकलापों को कुछ मायने में रहस्यमयी कहा जा सकता है, लेकिन वास्तव में इसमें रहस्य का भाव नहीं होता है, बल्कि एक धुन होती है, जो कभी सकारात्मक तो कभी नकारात्मक स्वरूप में होती है।

Advertisment

यह धुन और मन-बुद्धि सकारात्मक रहे, इसके लिए उन्हें एकमुखी रुद्राक्ष धारण करना चाहिए। नित्य भोलेनाथ को जल अर्पित करना चाहिए। दैनिक रूप से भगवान शिव शम्भू को पूजन- अर्चन करना चाहिए। इससे उनका भाग्योदय होता है और जीवन की सभी बाधाएं दूर होती है।

जातक को सदैव इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि वह अभिमंत्रित किया हुआ और विधि-विधान से रुद्राक्ष को धारण करें,क्योंकि शास्त्रों में अभिमंत्रित रुद्राक्ष की महिमा का गान किया गया है और बिना अभिमंत्रित रुद्राक्ष धारण करना निषेध किया गया है।

सनातन धर्म, जिसका न कोई आदि है और न ही अंत है, ऐसे मे वैदिक ज्ञान के अतुल्य भंडार को जन-जन पहुंचाने के लिए धन बल व जन बल की आवश्यकता होती है, चूंकि हम किसी प्रकार के कॉरपोरेट व सरकार के दबाव या सहयोग से मुक्त हैं, ऐसे में आवश्यक है कि आप सब के छोटे-छोटे सहयोग के जरिये हम इस साहसी व पुनीत कार्य को मूर्त रूप दे सकें। सनातन जन डॉट कॉम में आर्थिक सहयोग करके सनातन धर्म के प्रसार में सहयोग करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here