मिथुन लग्न या राशि के में जन्में जातक को वैवाहिक जीवन को सुखमय बनाने के लिए गुरुवार केा प्रात: पीले रंग के कपड़े में पांच साबुत हल्दी की गांठ, 125 ग्राम चने की दाल, कुछ केसर व पीले फूल रखकर इस सामग्री को किसी धार्मिक स्थल के पास जमीन खोदकर ऊॅँ बृहस्पतयें नम: मंत्र का जप करते हुए दबा देना चाहिए।
पूर्ण श्रद्धा के साथ प्रक्रिया को पूरा करें। गणपति को नमन कर प्रक्रिया शुरू करें। पूर्ण श्रद्धाभाव से मंत्र जप करें, सफलता आवश्य मिलेगी। जीवन सुखमय होगा। वैवाहिक जीवन की मुश्किलें दूर होंगी। मिथुन राशि या लग्न के जातक बुद्धिमान एवं वाकपटु होते हैं। ऐसे जातक अधिक बात करने वाले और लच्छेदार भाषण देने वाले होते हैं। अपनी इन्ही विशेषताओं के कारण मिथुन राशि या लग्न के पुरुष स्त्रियों के विशेष आकर्षण का केंद्र होते हैं।
सेक्स के प्रति विशेष रुझान के कारण आप स्त्रियों को संतुष्ट करने में सक्षम होते हैं। जातकों को अपनी इंद्रियों पर वश करने की क्षमता भी होती है। अत्यधिक धन सम्पन्न जातक भोगी और अपने भाई-बहनों से प्रेम करने वाले होते हैं। आप स्वभाव से दयालु और आत्मिक रूप से उन्नत्तिशील होते हैं।