यदि आप गंजेपन की समस्या से परेशान हैं और तमाम प्रयास के बावजूद आपका गंजापन दूर नहीं हो रहा है तो हम आपको गंजापन दूर करने का आसान आयुर्वेदिक व घरेलू उपचार बताने जा रहे है। जिसके प्रयोग से आप अपना गंजापन दूर कर सकते हैं।
इस आयुर्वेदिक उपचार को आप सहज रूप में अपना सकते हैं। यही इस उपचार की खासियत है, अन्यथा आज के दौर में गंजापन दूर करने के लिए विभिन्न उपचार को उपलब्ध है, लेकिन वह बहुत मंहगे हैं। देखने में यह भी आया है कि यह मंहगे उपचार भी बाल उगने की गारंटी नहीं बन सके हैं, इसलिए आप इस सामान्य घरेलू व आयुर्वेदिक नुस्खे को जरूर अपनाएं, जो कि आपके लिए लाभकारी होगा।
रुद्राक्ष का महीन चूर्ण, कटेरी का रस में मिलाकर सिर पर लगाएं या रुद्राक्ष के चूर्ण को परवल के रस में मिलाकर सिर पर लगाएं। कुछ ही दिनों के प्रयोग से गंजापन दूर हो जाता है। यह बहुत ही प्रभावशाली उपाय है। इस आयुर्वेदिक उपचार को अपनाकर आप अपने अपने सिर के गंजेपन को दूर कर सकते हैं। यह प्रयोग करते समय आप खान-पान में सावधानी बरते तो बेहतर होगा। शाकाहारी रहें और प्याज-लहसुन का प्रयोग कतई न करें। इससे प्रयोग का प्रभाव कम होता है