कर्क राशि या लग्न के जातक बहुत ही भावुक किस्म के होते हैं, ये जिनसे जुड़ते हैं, उनके बेहद करीबी होते हैं। आम तौर पर इन्हें अपने कर्मों के फल देर से मिलता है। जातकों को परिवार की फिक्र भी रहती है। उनकी सबसे बड़ी खूबी उनका दृढ़ संकल्पित होना होता है। अत्यधिक भावुक होना परेशानी का सबब भी बनता है।
कर्क लग्न या राशि में जन्में जातक को वैवाहिक जीवन सुखमय बनाने के लिए शनिवार को काले कपड़े में 125 ग्राम काले तिल, 125 ग्राम उड़द, लोहे का एक छल्ला और काला हकीक रखकर संध्याकाल के समय में किसी निर्जन स्थान में गड्ढा खोदकर ऊॅँ शनये नम: मंत्र का जप करके दबा देना चाहिए। यह प्रक्रिया पूर्ण श्रद्धाभाव व समर्पण के साथ होनी चाहिए।
पूजन से पूर्व गणेश जी का स्मरण कर पूरी प्रक्रिया को मंत्र जप करते हुए करना चाहिए। इससे कर्क राशि या लग्न के जातकों की वैवाहिक जीवन की समस्याएं दूर होती हैं। उन्हें एक सुखद दाम्पत्य की प्राप्ति होती है। यह बहुत ही आसान व छोटा सा उपाय है, लेकिन बहुत ही प्रभावी माना जाता है, इसके करने से कर्क राशि या लग्न के जातक सुखद वैवाहिक जीवन की प्राप्ति कर सकते हैं।